CM ने चंदौली में कम हुए मेडिसिन किट वितरण पर उठाये सवाल, गाजीपुर DM को वेंटिलेटर दुरुस्त कराने का निर्देश...
वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के पहले दिन सोमवार को कमिश्नरी सभागार में वाराणसी मंडल के जनपदों के अधिकारियों के साथ कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने जनपद जौनपुर, गाजीपुर एवं चंदौली को कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिया। चंदौली में अब तक मात्र 18800 मेडिसिन किट वितरण पर भी सवाल उठाते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। निगरानी समिति जिन लोगों को मेडिसिन किट उपलब्ध करा रही है, उस सूची का सत्यापन इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर से कराए जाने का निर्देश दिया। मेडिसिन किट वितरण का पर्यवेक्षण सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर नजर रखे जाने पर भी विशेष जोर दिया। गाजीपुर में 10 वेंटीलेटर क्रियाशील न होने पर इसे तत्काल क्रियाशील कराए जाने का निर्देश दिया। जनपद चंदौली, गाजीपुर एवं जौनपुर के जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।