Black Fungus: दो और मरीजों की मौत, तीन का हुआ ऑपरेशन, कुल 74 मामलें आए सामने...

Black Fungus: दो और मरीजों की मौत, तीन का हुआ ऑपरेशन, कुल 74 मामलें आए सामने...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना की रफ्तार पर भले ही लगाम लग गई हो, लेकिन ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ता जा रहा है। तेजी से बढ़ते मामले ने चिंता बढ़ा दी है। बीएचयू में ब्लैक फंगस के कुल 74 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें 2 मरीजों की पहले मौत हुई थी। जबकि 2 मरीजों की शनिवार को मौत हुई।

 

बताते चले कि शुक्रवार रात से शनिवार तक 18 नए मामले सामने आने के बाद अब कुल मरीजों की संख्या 74 हो चुकी है। बीएचयू में ब्लैक फंगस के तीन मरीजों का शनिवार को ऑपरेशन किया गया। ईएनटी डिपार्टमेंट में ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों को पोस्ट कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।


इसके अलावा पहले से सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई। अब बीएचयू में ब्लैक फंगस के ऑपरेशन वाले मरीजों की संख्या 9 हो गई है। जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या चार हो गई।  


बाकी 70 का पोस्ट कोविड वार्ड, इमरजेंसी, सुपरस्पेशियलिटी ब्लाक में इलाज चल रहा है। बीएचयू अस्पताल के एमएस प्रोफ़ेसर केके गुप्ता ने बताया कि शनिवार को तीन नए मरीज भी आए। बताया कि जिन 2 मरीजों की शनिवार को मौत हुई है, वे कोरोना संक्रमित होने के साथ-साथ ब्लैक फंगस से पीड़ित थे।


60-60 वर्षीय दोनों मरीजों का इलाज सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में चल रहा था। एक की किडनी खराब थी, डायबिटीज भी थी। दूसरे को मिर्गी के दौरे आ रहे थे, अन्य बीमारी भी थी। बताया कि ईएनटी डिपार्टमेंट में जिन तीन मरीजों का ऑपरेशन किया गया है। तीनों को तत्काल पोस्ट कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है।