Varanasi में कोरोना सक्रिय मामले 7 हजार से कम, 295 नए संक्रमित मिले...
वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लगातार कड़ाई किया जा रहा है। एक के बाद एक एहतियातन कदम उठाए जाने के बाद अब संक्रमण की रफ्तार में कमी दर्ज की जा रही है।
शनिवार और रविवार को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिलाधिकारी ने दूध, फल, सब्जी और मिठाई की दुकानों को 1 बजे तक खोलने का निर्देश दिया है। शनिवार को 295 नए कोरोना संक्रमित मिले है। वही इस बीमारी से अब तक 679 लोगों की मौत हो चुकी है तो एक्टिव मरीजों की संख्या 6912 हो गई है।