पुलिस कमिश्नर ने मिर्जामुराद और राजातालाब थाने का किया निरीक्षण, विवेचना और गैंगेस्टर में सुधार के दिए निर्देश...

पुलिस कमिश्नर (CP) मुथा अशोक जैन गुरुवार को मिर्जामुराद और राजातालाब थाने का औचक निरीक्षण किया. पुलिस कमिश्नर ने महिला अपराध को लेकर सचेत किया और पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए.  

पुलिस कमिश्नर ने मिर्जामुराद और राजातालाब थाने का किया निरीक्षण, विवेचना और गैंगेस्टर में सुधार के दिए निर्देश...

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर (CP) मुथा अशोक जैन गुरुवार को मिर्जामुराद और राजातालाब थाने का औचक निरीक्षण किया. पुलिस कमिश्नर ने महिला अपराध को लेकर सचेत किया और पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए.  उन्होंने थाना परिसर, कार्यालय, रजिस्टर के अलावा शस्त्रागार, मालखाना, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया. उन्होंने अभिलेखों के रख-रखाव, साफ-सफाई, लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला बीट पुलिसकर्मियों को एंटो रोमियो चेकिंग और जागरूकता कार्यक्रम पर जोर दिया. थाना परिसर में बेहतर सफाई, आगंतुकों के बैठने की समुचित व्यवस्था, थाना परिसर में खड़े वाहनों को व्यवस्थित रूप से रखने का निर्देश दिया.

पुलिस कमिश्नर ने चोरी, नकबजनी, लूट जैसे संगीन मामलों की विवेचना गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए है. उन्होंने लंबित विवेचनाओं को समयावधि में गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए है, साथ ही गैंगेस्टर की कार्रवाई भी सुधारने के लिए चेतावनी दी. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अपराध की रोकथाम और पुलिस के प्रति आम जनता को सुरक्षा का भाव देने के लिए नियमित रूप से गश्त किया जाए. अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर निगरानी तेज करते हुए गुंडा माफियाओं की अवैध गतिविधियों को  अंकुश लगाने के निर्देश दिए. मिर्जामुराद थाने में अभियोगों से मालों  के निस्तारण एवं नीलामी के भी निर्देश दिए. पुलिस आयुक्त ने एसीपी राजातालाब कार्यालय का भी निरीक्षण कर राजातालाब सर्किल के विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट के न्यायलय को जल्द से जल्द शुरू करने का भी निर्देश दिया है.