नव वर्ष की तैयारी बैठक: डीसीपी ने नाविकों को ओवरलोडिंग और बिना लाइफ जैकेट के संचालन न करने की दी हिदायत, जाने क्या है प्रतिबंधित...
नए साल मेें महज दो दिन शेष है, ऐसे में पर्यटक स्थलों की साफ-सफाई अंतिम दौरे में है. प्रमुख गंगा घाट जैसे रविदास घाट, अस्सी, दशाश्वमेध, नमो खिड़कियां घाट समेत अन्य घाटों की सुरक्षा व्यवस्था का खाका भी खींच लिया गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। नए साल मेें महज दो दिन शेष है, ऐसे में पर्यटक स्थलों की साफ-सफाई अंतिम दौरे में है. प्रमुख गंगा घाट जैसे रविदास घाट, अस्सी, दशाश्वमेध, नमो खिड़कियां घाट समेत अन्य घाटों की सुरक्षा व्यवस्था का खाका भी खींच लिया गया है. गंगा घाटों और पर्यटन स्थलों पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी होगी. अस्सी घाट और दशाश्वमेध घाट को जाने वाले मार्गों पर रूट डायवर्जन होगा.
नौकायन करने वालों की होगी निगरानी
नए वर्ष पर गंगा घाटों पर भारी भीड़ उमड़ेगी. पर्यटक नौकायन का भी भरपूर लुफ्त उठाएंगे. ऐसे में कोई हादसा नहीं हो इसके लिए भी जल पुलिस और एनडीआरएफ को अलर्ट किया गया है. आदमपुर, चौक, दशाश्वमेध, लंका, भेलूपुर, रामनगर थाने की पुलिस को सतर्क किया गया है.
नए वर्ष पर गंगा घाटों पर उमड़ने वाली संभावित भीड़ को देखते हुये गुरुवार को डीसीपी काशी ज़ोन रामसेवक गौतम ने नाविकों के साथ भेलूपुर स्थित एक होटल में बैठक किया. बैठक में नाविकों को निर्देशित किया कि, बिना लाइफ जैकेट और सुरक्षा उपकरणों के नाव संचालन एकदम नही करना है. कोई भी नाव ओवरलोडिंग करके नही चलेगी. डीसीपी ने निर्देश दिया कि सभी नाविक पर्यटकों के संग अच्छा व्यवहार करेंगे और नौकायन का मनमाना किराया नहीं वसूल करेंगे. अंत मे उन्होंने चेताया कि, बगैर लाइफ जैकट और बचाव उपकरण, क्षमता से अधिक नाव का संचालन पाय गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जुर्माना के साथ ही नाव सीज भी किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा की नाव या बजड़े पर किसी भी प्रकार का डीजे या पार्टी का आयोजन नहीं होगा.
इनकी रही मौजूदगी
बैठक में प्रमुख रूप से एडीसीपी काशी जोन राजेश पांडेय, एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय, एसीपी कोतवाली प्रतीक कुमार और जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।