27 फरवरी को CATJEE करवा रहा जीनियस 20 परीक्षा का आयोजन, जाने छात्र कैसे कर सकते है IIT- NEET की फ्री में तैयारी...

CAT-JEE is conducting the Genius 20 exam on February 27, know how students can prepare for IIT-NEET for free. आईआईटी और नीट प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने की कोचिंग संस्था कैटजी प्रतिभाशाली छात्रों को खोजने के लिए 27 फरवरी को एक्जाम लेगी।

27 फरवरी को CATJEE करवा रहा जीनियस 20 परीक्षा का आयोजन, जाने छात्र कैसे कर सकते है IIT- NEET की फ्री में तैयारी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। आईआईटी व नीट की तैयारी कराने वाली कोचिंग संस्था कैटजी की ओर से सम्मानित प्रतिभा खोज परीक्षा जीनियस-20 का आयोजन 27 फरवरी को महमूरगंज (वाराणसी) कैंपस में किया जा रहा है। कक्षा 8, 9, 10, 11 या 12 के अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से 20 छात्रों को कैटजी द्वारा पूरे साल फ्री एजुकेशन व फ्री हॉस्टल दिया जाता रहा है। साथ ही सैकड़ों छात्रों को फीस में उनके प्रदर्शन के अनुसार छूट भी दिया जाता है।

कैटजी डायरेक्टर एस. के अग्रवाल ने बताया कि पिछले 25 सालों से इस परीक्षा के माध्यम से हज़ारों छात्र व छात्राएं लाभान्वित होते रहे हैं। आज कैटजी से पढ़े हुए छात्र न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी अपना परचम लहरा रहे है। उन्होंने बताया कि वाराणसी बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के हर कोने से छात्र व छात्राएं इस परीक्षा में सम्मिलित होने आ रहे हैं। इस परीक्षा के माध्यम से छात्र बोर्ड की पढ़ाई करते हुए अपनी इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी भी फाउंडेशन कोचिंग के माध्यम से कर सकते हैं।

डायरेक्टर एस. के. अग्रवाल ने बताया कि आज के समय मे वही छात्र सफल होने जा रहे हैं जो सही समय से कॉम्पटीशन की तैयारी शुरू कर देंगे अर्थात 9वीं या कम से कम 11वीं से तो हर हाल में उन्हें शुरू कर देना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि वो छात्र जो किन्ही कारणों से वाराणसी या बड़े शहरों में आईआईटी या नीट की कोचिंग के लिए नही जा सकते वो भी कैटजी की ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से अपनी तैयारी जारी रख सकते हैं। कैटजी कि ऑनलाइन कोचिंग ऑफलाइन कोचिंग का ही प्रतिबिम्ब है, जिसके माध्यम से छात्रों को स्टडी मटेरियल व टेस्ट सीरीज दोनों मिल जाता है। जीनियस 20 एग्जाम के लिए छात्र कैटजी कैंपस आकर 26 फरवरी तक आवेदन फार्म ले सकते हैं।