VARANASI में सभी रिकार्ड ध्वस्त पिछले 24 घण्टे में 1176 मरीज, जागरुकता बेहद जरूरी...

VARANASI में सभी रिकार्ड ध्वस्त पिछले 24 घण्टे में 1176 मरीज, जागरुकता बेहद जरूरी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमण की दूसरी स्ट्रेन जबरदस्त खतरनाक है। पुराने सभी रिकार्डों को ध्वस्त करते हुए शनिवार को जनपद में 1176 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक व्यक्ति के मौत की भी सूचना है। इस समय शहर में 5422 मरीज कोरोना एक्टिव फेज में है। बढ़ते कोरोना मरीजों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के ऊपर दबाव बढ़ने लगा है।


जिला प्रशासन नाइट कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस विभाग को निर्देशित कर दिया है। रात्रि 9:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक कोई भी सड़कों पर अनावश्यक रूप से ना भूलें इस के कड़े निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान समय में हालात बेहद नाजुक होते जा रहे हैं जनता को जागरूकता का परिचय देना अत्यंत आवश्यक है।