Varanasi Weather : वाराणसी में तीन दिन में दूसरी बार टूटा रिकॅार्ड, UP में बनारस रहा दूसरा सबसे गर्म शहर

बीते कुछ दिनों से प्रचंड गर्मी और लू लोगों पर कहर बरपा रही है. वाराणसी में गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूट गए है. तापमान 47.8 पार कर गया है. ये बनारस में 140 साल का सबसे ज्यादा तापमान है. इसी के साथ ही बनारस यूपी में दूसरा सबसे गर्म शहर रहा. इसके पहले 18 मई 1884 को वाराणसी में अधिकतम तापमान 47.2 रिकॅार्ड किया गया था.

Varanasi Weather : वाराणसी में तीन दिन में दूसरी बार टूटा रिकॅार्ड, UP में बनारस रहा दूसरा सबसे गर्म शहर

Varanasi News: बीते कुछ दिनों से प्रचंड गर्मी और लू लोगों पर कहर बरपा रही है. वाराणसी में गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूट गए है. तापमान 47.8 पार कर गया है. ये बनारस में 140 साल का सबसे ज्यादा तापमान है. इसी के साथ ही बनारस यूपी में दूसरा सबसे गर्म शहर रहा. इसके पहले 18 मई 1884 को वाराणसी में अधिकतम तापमान 47.2 रिकॅार्ड किया गया था.

बता दें कि, गुरुवार की सुबह 10 बजे ही तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सुबह 10 से शाम 6 बजे तक हर दो घंटे में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़त दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि औसत से 7.1 अधिक रहा.  इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी औसत से 6.1 डिग्री सेल्सियस अधिक होकर 32.5 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. इस तरह इस सीजन का भी सबसे गर्म दिन गुरुवार यानी 30 मई रहा.

वाराणसी में इस सीजन में पिछले तीन दिन में ही अधिकतम तापमान का रिकाॅर्ड दूसरी बार टूटा है. इसके पहले मंगलवार यानी 28 मई को अधिकतम तापमान के 47.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के बाद नया रिकाॅर्ड बना था. अब 30 मई को इससे भी ज्यादा 47.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड बन गया है. इस हफ्ते 29 मई को छोड़कर हर दिन तापमान बढ़ा है. 23 मई को अधिकतम तापमान 35.5 था और 30 मई को ये 47.8 पहुंच गया. एक हफ्ते में अधिकतम तापमान 12.3 डिग्री बढ़ गया.

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि अगले चार-पांच दिन तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है. तीखी धूप होने के साथ ही दिन में गर्म हवाएं भी चलेंगी. दिन के साथ ही रात में भी वॉर्म नाइट जैसा मौसम रहने की संभावना है.