Lok Sabha Election: सातवें चरण के लिए वाराणसी में कल होगा मतदान, 52 हजार युवा करेंगे पहली बार वोट, पोलिंग पार्टियां हो रहीं रवाना...

वाराणसी समेत अन्य जिलों में पहली जून यानी कल लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना है. इसकी तैयारियां तेज हो गई हैं. जिले के पुलिस लाइन से अन्य जिलों में रवानगी को लेकर पोलिंग पार्टियां अपने-अपने लिस्ट का मिलान कर दुरुस्त हो गई हैं. मतदान ड्यूटी में 12000 अर्द्धसैनिक बल व पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. मतदान क्षेत्र को 25 जोन व 188 सेक्टर में बांटकर जोनल, सेक्टर, मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी तैनात किये गए है.

Lok Sabha Election: सातवें चरण के लिए वाराणसी में कल होगा मतदान, 52 हजार युवा करेंगे पहली बार वोट, पोलिंग पार्टियां हो रहीं रवाना...

Lok Sabha Election 2024 : वाराणसी समेत अन्य जिलों में पहली जून यानी कल लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना है. इसकी तैयारियां अंतिम चरण है . जिले के पुलिस लाइन से अन्य जिलों में रवानगी को लेकर पोलिंग पार्टियां अपने-अपने लिस्ट का मिलान कर दुरुस्त हो गई हैं. मतदान ड्यूटी में 12000 अर्द्धसैनिक बल व पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. मतदान क्षेत्र को 25 जोन व 188 सेक्टर में बांटकर जोनल, सेक्टर, मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी तैनात किये गए है. धीरे-धीरे अब पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही है. मतदान में लगे कार्मिकों को लू और धुप से बचने की सलाह दी गई  है. मतदान कर्मियों को कहा गया है कि शरीर में पानी की कमी न होने दे. वोटिंग करा रहे किसी भी मतदानकर्मी को दिक्कत आती है तो वह पीठासीन अधिकारी को सूचित करें.  स्वास्थ्य का ध्यान रखने पर अफसरों का विशेष जोर है. पहाड़ियां मंडी में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा भी बढ़ा दिया गया है. 

512 बूथ है क्रिटिकल

जनपद वाराणसी में 1034 मतदान केन्द्रों के 2654 बूथों पर मतदान होगा. 158 मतदान केन्द्र के 512 बूथ क्रिटिकल के रूप में चिन्हित किए गए है.  क्रिटिकल मतदान क्षेत्र में अर्द्धसैनिक बल व पुलिस की 54 क्यूआरटी भ्रमणशील रहेगी. निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए 63 फ्लाइंग स्क्वाड, 63 स्टेटिक सर्विलांस टीम का गठन किया गया है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सभी संवेदनशील केन्द्रों पर केन्द्रीय बल की तैनाती रहेगी.

30 लाख से ज्यादा है वोटर

डीएम ने बताया कि वाराणसी संसदीय क्षेत्र से 30 लाख 78 हजार 735 मतदाता रजिस्टर्ड है. जिसमें 16 लाख 62 हजार 490 पुरुष, 14 लाख 16 हजार 71 महिला तथा 174 थर्ड जेंडर मतदाता है. 18- 19 वर्ष के 52 हजार से ज्यादा मतदाता पहली बार अपना वोट करेंगे. जनपद में 3043 मतदेय स्थल और 1224 मतदान केंद्र है. डीएम ने बताया कि जनपद में 31 हजार 191 दिव्यांग मतदाता सूची में पंजीकृत है.