टीबी मरीज न बरतें लापरवाही, हो सकते हैं खतरनाक परिणाम...

टीबी मरीज न बरतें लापरवाही, हो सकते हैं खतरनाक परिणाम...

वाराणसी/भदैनी मिरर।  अस्सी स्थित ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ श्वांस एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ एस के पाठक ने लोगों को ऑनलाइन टीबी रोग के प्रति जागरूक किया। डॉ एस के पाठक ने बताया कि  हम सभी को टीवी को खत्म करने के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है।

 डॉ पाठक ने बताया कि इसके लिए हमें अच्छी योजना बनानी होगी, जो कि सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है हमें आम जनता के बीच टीवी की स्थिति को समझाने की जरूरत है। डॉक्टर पाठक ने बताया कि कोविड-19 महामारी अपने दूसरे वर्ष में है और दुर्भाग्य से यह बीमारी फैल रही है।जिससे यह तपेदिक से पीड़ित लोगों को आवश्यक जीवन रक्षक निदान चिकित्सा और देशभर प्रदान करने से ध्यान हटा रही है। आइए हम सब एक साथ काम करें और अभी से इसकी तैयारी शुरू करें। 

डॉ पाठक ने टीबी संक्रमण से बचाव के लिए अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत रखें। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति के लोई स्वास्थ्य संतुलित आहार जैसे अनाज, बाजरा और दालें, शारीरिक व्यायाम, फल, मेवे, विटामिन ए, सी और ई का एक उत्कृष्ट स्रोत है। डॉ पाठक ने सभी को बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए एकजुट होने की अपील की।