सपा के वरिष्ठ नेता और संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन, अखिलेश यादव ने जताया दुख
1. समाजवादी पार्टी (Samajvadi Party) के वरिष्ठ नेता और संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन. 2. कांट (शाहजहांपुर) में यूपी बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे छात्रों का वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें चार छात्रों के मौत की खबर है, जबकि छह घायल है. 3. बलिया में भीषण सड़क हादसा हो गया है. जिसमें दो बच्चे समेत छह के मौत की खबर है, जबकि 10 लोग घायल हुए है.
लखनऊ, भदैनी मिरर। संभल से सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क की लंबी बीमारी के चलते मंगलवार को मुरादाबाद के एक निजी चिकित्सालय में निधन हो गया. सांसद के निधन की खबर से समाजवादी पार्टी में शोक की लहर है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दुःख प्रकट किया है. डॉ शफीकुर्रहमान बर्क 93 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. सोमवार रात तेज बुखार और बेचैनी की शिकायत पर उन्हे भर्ती करवाया गया था.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ शफीकुर्रहमान बर्क 4 बार के विधायक और 5 बार के सांसद रह चुके है. सबसे पहले शफीकुर्रहमान बर्क 1996 में सपा के टिकट से लड़कर लोकसभा चुनाव जीते थे. सपा ने 2024 लोकसभा में भी भरोसा करके प्रत्याशी बनाने की घोषणा की थी. उनके इंतकाल से सपा को बड़ा झटका लगा है. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि सांसद की तबियत फरवरी माह में ही खराब हुई थी, जिसके बाद उन्हें भर्ती करवाया गया था. तभी से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. सांसद की पोती डॉक्टर हैं, जिसकी देखरेख में इलाज चल रहा था. चिकित्सकों के मुताबिक उनका कई अंग काम करना बंद कर दिया था.
शाहजहांपुर में यूपी बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे छात्रों के वैन का टायर फटा, 4 छात्रों की मौत...
लखनऊ, भदैनी मिरर। यूपी के शाहजहांपुर में बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वैन का टायर फटने से चार छात्रों की मौत हो गई, जबकि छह छात्र जख्मी हो गए. सूचना मिलते ही कांट थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
शाहजहांपुर के एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि कांट के जरावन गांव के पास सुबह करीब सात बजे यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी वैन टायर फटने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गई. हादसे में छात्रा मोहिनी (16), अनुराग (14), प्रतिष्ठा (15) और अनुरूप की मौत हो गईं. जबकि ज्योति, अवनीश, विपिन, मोहन गुप्ता, रविकांत और ध्रुव घायल हो गए. उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बच्चों का सेंटर जैतीपुर के लटूरी लाल इंटर कॉलेज में गया था.
बलिया में भीषण सड़क हादसे में दो बच्चे समेत छह की मौत, 10 लोग घायल...
लखनऊ, भदैनी मिरर। बलिया से मंगलवार सुबह बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र में सुबह लगभग 4 बजे दो कमांडर जीप और एक पिकअप के बीच टक्कर हो गई. जिसमें दो बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई. वहीं 10 लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी बलिया देव रंजन वर्मा पहुंचे. बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
प्रभारी निरीक्षक बैरिया ने बताया कि थाना बैरिया अन्तर्गत सुघर छपरा (हल्दी-बैरिया बार्डर) के पास तिलक समारोह से वापस आ रही दो जीप कमाण्डर व पीकप गाड़ी ( टमाटर लदी) का एक्सीडेंट हो गया. इस सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच कर सभी घायलों को इलाज हेतु जिला अस्तपताल भिजवाया है और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु मोर्चरी हाउस भेजा गया. मृतकों में अमित कुमार गुप्ता (46) निवासी भगवानपुर, रणजीत शर्मा (32), यश गुप्ता( 9) निवासी सलेमपुर मठिया थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया, राज गुप्ता( 11) निवासी सलेमपुर मठिया थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया, राजेन्द्र गुप्ता ( 50 ) निवासी भगवानपुर और एक अज्ञात उम्र लगभग 45 वर्ष है.
यह है घटना में घायल
- बब्बन प्रसाद गौड़ पुत्र स्व0 बलेश्वर प्रसाद उम्र लगभग 35 वर्ष
- हजारी गुप्ता पुत्र लरपोचन गुप्ता उम्र लगभग 60 वर्ष
- रमाशंकर गुप्ता पुत्र स्व0 त्रिलोकी गुप्ता उम्र लगभग 60 वर्ष
- सोनू गुप्ता पुत्र सुभाष प्रसाद गुप्ता उम्र 31 वर्ष
- सतेन्द्र गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता उम्र लगभग 55 वर्ष
- पंकज गुप्ता पुत्र शैल कुमार गुप्ता उम्र लगभग 30 वर्ष
- छितेश्वर गुप्ता पुत्र रामजनम उम्र लगभग 30 वर्ष
- अमित पुत्र श्याम सुन्दर
- सीताराम पुत्र सुब्बा
- परशु राम पुत्र अज्ञात