लॉन की पार्किंग न होने से बारातियों और पड़ोसियों में मारपीट, रुक गई कुछ देर के लिए शादी...

भोजूबीर स्थित नवीन उपवन में पार्किंग न होने से सड़क पर लगे जाम की वजह से पड़ोसियों और बारातियों में जमकर मारपीट हो गई

लॉन की पार्किंग न होने से बारातियों और पड़ोसियों में मारपीट, रुक गई कुछ देर के लिए शादी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भोजूबीर स्थित नवीन उपवन में पार्किंग न होने से सड़क पर लगे जाम की वजह से पड़ोसियों और बारातियों में जमकर मारपीट हो गई. जिसकी वजह से कुछ देर के लिए शादी रुक गई. सूचना पर शिवपुर और कैंट थाने की फोर्स पहुंची. शहर के कई शादी लॉन में पार्किंग न होने से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. जिसकी वजह से राहगीर देर रात तक परेशान होते रहते है.

जानकारी के अनुसार भोजुबीर (शिवपुर) में जयप्रकाश सिंह का नवीन उपवन है. सोमवार रात लॉन के पड़ोस में रहने वाले अभिषेक उर्फ हैप्पी सिंह अपने कार से पहुंचे. लॉन में पार्किंग की सुविधा न होने की वजह से बारातियों ने रास्ते में ही बेतरतीब तरीके से गाडियां खड़ी कर दी थी. हैप्पी ने विरोध किया तो करीब सात-आठ की संख्या में बारातियों ने हैप्पी सिंह की पिटाई कर दी. लॉन में पार्किंग न होने से प्रतिदिन होने वाली समस्याओं को लेकर पड़ोसी उग्र हो गए और शादी रुकवाई. मामला बढ़ता देख मौके पर प्रभारी निरीक्षक शिवपुर रविशंकर त्रिपाठी तरना चौकी प्रभारी अरुण कुमार सिंह, गिलट बाजार चौकी प्रभारी और सेंट्रल जेल चौकी प्रभारी रामबालक, काशीराम चौकी प्रभारी अखिलेश कुमार, चांदमारी चौकी प्रभारी अनंत मिश्रा को लेकर पहुंचे.

पुलिस जब तक पहुंचती बारातियों और पड़ोसियों में जमकर मारपीट होने लगी. मारपीट की घटना होने से अफरातफरी का माहौल बन गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने भोजूबीर निवासी लड़की के चाचा मनोरंजन पांडेय को शिवपुर थाने भिजवाया. वहीं घायल हैप्पी सिंह को पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा. जिसके बाद मारपीट कर रहे बाराती और पड़ोसियों को चौकी प्रभारी तरना अरुण कुमार सिंह ने समझा-बुझाकर शांत करवाया.