दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे CM योगी, लोकसभा चुनाव को लेकर करेंगे BJP कार्यालय में बैठक...

पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को देखने और पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देने बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंच गए है. एयरपोर्ट से उनका काफिला सीधा रोहनिया भाजपा कार्यालय जायेगा.

दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे CM योगी, लोकसभा चुनाव को लेकर करेंगे BJP कार्यालय में बैठक...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके है. विशेष विमान से वाराणसी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट से सीधे रोहनिया भाजपा कार्यालय जायेंगे. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में वह लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे. इस दौरान वह जीत के मंत्र भी देंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष से फीडबैक लेंगे. इसके आलावा सीएम योगी आदित्यनाथ काशी क्षेत्र से पहुंचे जिलाध्यक्षों से भी संवाद करेंगे. इसके बाद सीएम योगी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में पूजन-अर्चन करेंगे. सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद वह गुरुवार सुबह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. सीएम सर्किट हाउस में भी कुछ लोगों से मुलाकात कर सकते है.