सीएम योगी पहुंचे वाराणसी, बाबा काशी विश्वनाथ व कालभैरव मंदिर में किया दर्शन पूजन, चंदौली में बाबा कीनाराम का भी लेंगे आशीर्वाद

दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी रविवार को वाराणसी पहुंचे हैं. योगी का हेलीकाप्टर वाराणसी पुलिस लाइन पहुंचा. यहां से काल भैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया.

सीएम योगी पहुंचे वाराणसी, बाबा काशी विश्वनाथ व कालभैरव मंदिर में किया दर्शन पूजन, चंदौली में बाबा कीनाराम का भी लेंगे आशीर्वाद

वाराणसी, भदैनी मिरर। दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी रविवार को वाराणसी पहुंचे हैं. योगी का हेलीकाप्टर वाराणसी पुलिस लाइन पहुंचा. यहां से काल भैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. इसके बाद इसके बाद सीएम योगी बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल के लिए रवाना हो गये, यहां वह भाजयुमो की कार्यशाला में शामिल होंगे। सीएम भाजयुमो द्वारा आयोजित कार्यशाला का समापन करेंगे. वहीं सीएम चंदौली के रामगढ़ में आयोजित बाबा कीनाराम जन्मोत्सव में भी शामिल होंगे. जहां वह बाबा का आशीर्वाद लेंगे.

सीएम योगी काशी में भाजपा के सदस्यता अभियान का भी शुभारंभ करेंगे. उनके साथ प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहेंगे. इस सदस्यता अभियान के जरिए भाजपा ने 15 लाख युवाओं का जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है. 

हर प्रांत में 2.50 लाख नए लोगों को जोड़ने का लक्ष्य

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी ने बताया कि यूपी में भाजयुमो 15 लाख सदस्यों का लक्ष्य लेकर उतरेगी. इसमें छह प्रांत में हर को 2.50 लाख का लक्ष्य दिया जाएगा. पीएम का संसदीय क्षेत्र काशी प्रांत से इसका वृहद आगाज होगा.

उन्होंने बताया कि भाजयुमो की 1200 कार्यकर्ताओं की सदस्यता कार्यशाला तीन सत्र में होगी. पहले सत्र का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया. उन्होंने संगठन में सजगता और सक्रियता के टिप्स दिए. भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या दूसरे सत्र में युवाओं में जोश भरा. प्रदेश और देश में किए गए कामों और भाजपा में युवाओं की भागीदारी पर चर्चा की. 

इसके अलावा संगठन में सदस्यता अभियान के जरिए हर व्यक्ति तक पहुंचने का मंत्र दिया गया. दूसरे सत्र को प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल संबोधित किया. इसके बाद अब समापन सत्र में थोड़ी देर में CM योगी पार्टी की रीति-नीति और आगामी योजनाओं पर चर्चा करेंगे.