NSS ने लगाया रक्तदान शिविर, बढ़चढ़ कर लोगों ने लिया हिस्सा
NSS organized blood donation camp people enthusiastically participated. एनएसएस ने लगाया रक्तदान शिविर, बढ़चढ़ कर लोगों ने लिया हिस्सा.
वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के राष्ट्रीय सेवा योजना की वसंत महिला महाविद्यालय राजघाट के तत्वावधान में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अलका सिंह ने किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि रक्तदान को महादान की संज्ञा दी जाती है और यह सचमुच महादान है जिससे लोगों की जान बचाई जाती हैं ।
मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र ने स्वयं सेविकाओं को रक्तदान के वैज्ञानिक पक्षों के बारे में जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी प्रशांत कक्कर ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। रक्तदान और उसके तकनीकी पक्षों पर डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर रक्तदान करने वालों में भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी प्रशांत कक्कर, कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद अख्तर के साथ-साथ महाविद्यालय की 73 स्वयं सेविका शामिल हैं।
आरंभ में अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वेद प्रकाश रावत ने किया। डॉ. बिलंबिता बानीसुधा ने महाविद्यालय इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश चौधरी, डॉ. प्रीति सिंह सहित अनेक अधिकारियों ने स्वयं सेवकों को संबोधित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोहम्मद अख्तर के धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।