CP ने लगाई थानेदारों की क्लास: माफियाओं और शूटर्स के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के निर्देश, कहा जनता से अच्छा व्यवहार करें पुलिस...
CP imposed class of police officers Instructions to intensify action against mafia and shooters said police should treat the public wellCP ने लगाई थानेदारों की क्लास: माफियाओं और शूटर्स के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के निर्देश, कहा जनता से अच्छा व्यवहार करें पुलिस...
वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश ने चुनाव संपन्न होने के बाद शनिवार को सभी डीसीपी, एसीपी और थानेदारों की क्लास लगाई। आगामी होली और वारावफात त्यौहारों पर चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि होली में हुड़दंग करने वालों की संख्या अधिक होती है। चुनाव होने के ठीक बाद होली का त्यौहार पड़ रहा है, इसलिए सतर्क दृष्टि रखते हुए त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर लें।
उन्होंने बैठक में कहा कि चुनाव संपन्न कराने के बाद वापस आ चुकी है। पेंडिंग विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हर हाल में कर लिया जाए। एसीपी अर्दली रुम (OR) कर प्रभावी पर्यवेक्षण करते रहे। महिला अपराध में सख्ती दिखाते हुए तेजी से सजा कराई जाए। होली से पूर्व थानों में साड़ी व्यापारी, सर्राफा कारोबारी, गल्ला कारोबारी और उद्योग व्यापार से जुड़े कारोबारियों की थानों पर बैठक कर उनकी समस्याएं सुने और उसका निस्तारण सुनिश्चित करे।
9 प्वॉइंट्स में जाने क्या दिया निर्देश
1. चिन्हित माफिया के विरुद्ध कार्यवाही में तेजी लाई जाए।
2. अवैध निर्माणों की सूची नगर निगम और विकास प्राधिकरण से लेकर सख्त कार्रवाई की जाए ।
3. शूटर्स के खिलाफ ऑपरेशन दस्तक 3 व्यापक पैमाने पर शुरू करें।
4. आम आदमी की जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें।
5. साड़ी व्यापारी, सर्राफा कारोबारी, गल्ला व्यापारी एवं उद्योग व्यापार से जुड़े लोगों के साथ थाना स्तर पर शीघ्र मीटिंग हो। समस्याओं का त्वरित निराकरण करें।
6. महिलाओं के साथ हुए अपराधों पर सख्ती दिखाई जाए, तेजी से सजा कराई जाए।
7. एंटी सोशल बिहेवियर इन पब्लिक प्लेस पर अंकुश लगाई जाए।
8. गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों की संपत्ति कुर्क करें।
9. शरीफ लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें पुलिस।