मूर्धन्य रचनाकार पंडित हरिराम द्विवेदी के निधन पर पीएम और सीएम ने जताया दुख, पीएम बोले - दुखी हूं...
पंडित हरिराम द्विवेदी के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। हिंदी साहित्य के महान रचनाकार रहे पंडित हरिराम द्विवेदी के निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. सोमवार की दोपहर मोतीझील (महमूरगंज) स्थित अपने आवास पर पंडित हरिराम द्विवेदी ने अंतिम सांस ली. यह खबर मिलते ही समर्थकों और साहित्य जगत से जुड़े लोगों में शोक की लहर है. मधुर व्यवहार की वजह से वह सभी के प्यारे रहे है.
मूल खबर: लोकप्रिय कवि पंडित हरिराम द्विवेदी का 87 वर्ष की उम्र में निधन, जाने उनके साहित्य साधना की यात्रा...
पीएम मोदी ने शोक जताते हुए लिखा है कि "हिंदी साहित्य के मूर्धन्य रचनाकार और काशी के निवासी पंडित हरिराम द्विवेदी जी के निधन से दुखी हूं। अंगनइया और जीवनदायिनी गंगा जैसे कविता संग्रहों और अपनी विभिन्न रचनाओं के साथ, वे हमेशा हमारे जीवन में उपस्थित रहेंगे।
उन्हें श्रीचरणों में स्थान मिले, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है।"
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी निवासी, भोजपुरी के प्रख्यात गीतकार पंडित हरिराम द्विवेदी जी के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
महाराज जी ने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।