G-20 बैठक की अध्यक्षता करने वाराणसी पहुंचे विदेश मंत्री, करीब 200 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद...

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर वाराणसी पहुंचे. बाबतपुर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ. विधायक एवं जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने विदेश मंत्री का स्वागत किया. जी-20 की बैठक के लिए वाराणसी फिर तैयार है. ऑर्नामेंटल टॉवर्स से जगमगा उठा बनारस, रंग-बिरंगी तस्वीरें को देख लोग वाह-वाह कर रहे. विकास मंत्रियों की बैठक में जी-20 देशों के बीच कूटनीतिक संबंध मजबूत होगा. प्रदेश सरकार की ओर से 11 जून को रात्रिभोज का आयोजन किया गया हैं.

G-20 बैठक की अध्यक्षता करने वाराणसी पहुंचे विदेश मंत्री, करीब 200 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद...

वाराणसी। G-20 की बैठक में विकास मंत्रियों की बैठक 11 से 13 जून के बीच वाराणसी, उत्तर प्रदेश में होने वाली है. इस बैठक की अध्यक्षता के लिए केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर वाराणसी आ चुके है. विदेश मंत्री का स्वागत बाबतपुर हवाईअड्डे पर हुआ. प्रशासनिक और पार्टी के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया.

बैठक की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विशेष वीडियो संबोधन देंगे, इस बैठक में करीब 200 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है. प्रतिनिधियों को दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक, वाराणसी की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं की एक झलक प्रदान करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनियां और भ्रमण कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं. 

बता दें, काशी की परंपरा के अनुरूप 11 जून को अतिथियों का स्वागत एयरपोर्ट पर डमरू दल द्वारा किया जायेगा. उसके बाद सभी अतिथि नदेसर स्थित ताज होटल पहुंचेंगे. शाम को वह नमों घाट से क्रूज पर सवार होकर काशी के घाटों का भ्रमण करेंगे. इसके बाद 12 जून को टीएफसी में बैठक आयोजित होगा, उसके बाद अतिथि नमो घाट पहुंचेंगे और काशी के घाटों पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती को देखेंगे. अगले दिन 13 जून को वह सारनाथ का भ्रमण करेंगे और फिर बाबतपुर एयरपोर्ट से अपने गंतव्य को रवाना हो जाएंगे.

रिपोर्ट: कविता गोंड