16 फरवरी नहीं 6 फरवरी तक शैक्षणिक संस्थाएं रहेंगी बंद, ऑनलाइन क्लासेस पर जोर...

Educational institutions will remain closed till February 6, not February 16, emphasis on online classes. प्रदेश में कोविड़ संक्रमण को देखते हुए 6 फरवरी तक शैक्षणिक संस्थाएं बंद करने के निर्देश दिए गए है।

16 फरवरी नहीं 6 फरवरी तक शैक्षणिक संस्थाएं रहेंगी बंद, ऑनलाइन क्लासेस पर जोर...

वाराणसी/लखनऊ। प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों को 6 फरवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने यह आदेश दिया गया है। अवनीश अवस्थी ने कहा है कि शैक्षणिक संस्थानों को 30 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था, जबकि उसकी मियाद बढा दी गई है। 

बोर्ड एक्जाम और छात्रों के पठन-पाठन को देखते हुए यह आदेश दिया गया है कि शैक्षणिक संस्थाएं 6 फरवरी तक बंद की जाती है, मगर इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस लगातार चलती रहेंगी।

ज्ञातव्य है कि एक दिन पहले सोशल मीडिया पर कुछ आराजकतत्वों ने अवनीश अवस्थी के आदेश को एडिट करके वायरल कर दिया था। जिसमें 16 फरवरी तक स्कूलों के बंद रखने की बात कही गई थी, जबकि वह पूर्णयता असत्य और भ्रामक है। सच्चाई यह है कि शैक्षणिक संस्थाओं को 6 फरवरी तक बंद रखने के निर्णय लिए गए है।