BHU: प्राक्टोरियल बोर्ड के पुनर्गठन में बनाए गए सात डिप्टी चीफ प्राक्टर, अधिसूचना जारी...
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के प्रॉक्टोरियल बोर्ड का पुनर्गठन हुआ है. सोमवार देर शाम इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई. प्रॉक्टोरियल बोर्ड के पुनर्गठन में 7 डिप्टी चीफ प्रॉक्टर बनाए गए हैं.
वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू प्रशासन ने सोमवार को प्राक्टोरियल बोर्ड के पुनर्गठन की अधिसूचना जारी कर दी। इसमें सात डिप्टी चीफ प्राक्टर, 13 प्राक्टर और आइएमए बीएचयू के लिए एक डिप्टी चीफ प्राक्टर व पांच प्राक्टर बनाए गए।
बीएचयू का प्राक्टोरियल बोर्ड में प्रो. एके मिश्र, प्रो. विजय कुमार पांडेय, प्रो. प्रवीण प्रकाश, प्रो. संदीप कुमार, प्रो. निर्मला होरो, प्रो. एलके वत्ता, डा. रंजीत प्रताप सिंह को डिप्टी चीफ प्राक्टर बनाया गया है।
वहीं प्रो. गायत्री राय, प्रो. शत्रुघ्न त्रिपाठी, डा. मनीषा मल्होत्रा, डा. सुजीत सिंह, डा. रीता जायसवाल, डा. शैलेंद्र कुमार, डा. पंकज सिंह, डा. अवधेश सिंह, डा. ज्योति शर्मा, डा. धीरेंद्र राय, डा. मयंक प्रताप, डा. पंकज सिंह, डा. राजीव प्रताप सिंह को प्राक्टर की जिम्मेदारी दी गई है।
इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस में प्रो. एमए अंसारी (सर्जरी विभाग) डिप्टी चीफ प्राक्टर, प्रो. बी राम (आयुर्वेद), डा. वैभव पांडेय (पीडियाट्रिक सर्जरी), डा. आशुतोष पाठक (रचना शरीर), डा. अमृता रथ (एनेस्थिसियोलाजी), डा. अभिषक पाठक (न्यूरोलाजी) प्राक्टर बनाए गए हैं। ट्रामा सेंटर में प्रो. एसके भारतीय डिप्टी चीफ प्राक्टर और डा. अखिलेश सिंह, डा. कविता मीणा, डा. अजीत परिहार, डा. चंचल कुमार प्राक्टर बनाए गए हैं।