एग्जिट पोल पर राहुल गांधी का रिएक्शन, कहा- आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है?
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने एग्जिट पोल को मीडिया पोल बताया. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने एग्जिट पोल के सवाल पर कहा, आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है? INDIA गठबंधन की 295 सीटें आएंगी.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने एग्जिट पोल को मीडिया पोल बताया. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने एग्जिट पोल के सवाल पर कहा, आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है? INDIA गठबंधन की 295 सीटें आएंगी.
राहुल गांधी ने कहा, ''इसका नाम एग्जिट पोल नहीं है. इसका नाम मोदी मीडिया पोल है. ये मोदी जी का पोल है. ये उनका फैंटेसी पोल है.'' जब राहुल गांधी से पूछा गया कि INDIA गठबंधन की कितनी सीटें आएंगी, इस पर उन्होंने कहा, ''आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है... हमारी 295 सीटें आ रही हैं.''
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों के साथ वर्चुअली बैठक की. इस बैठक में प्रत्याशियों से आगे को रणनीति को लेकर चर्चा हुई. बैठक में खरगे ने प्रत्याशियों को काउंटिंग में एहतियात बरतने को लेकर दिशा निर्देश दिए.
सूत्रों के मुताबिक, उम्मीदवारों के साथ बैठक में राहुल गांधी ने कहा, एग्जिट पोल आपका हौसला गिराने के लिए है. बराबरी का मुकाबला है और कई सीटों पर नजदीकी लड़ाई है. आखिरी वोट की गिनती तक अडिग रहना है.