शिक्षक के घर चोरों का धावा, ताला तोड़कर उड़ाए नगदी और जेवरात

लंका थाना क्षेत्र के अशोक पुरम कॉलोनी के पिछले तरफ बजरंग नगर में शरद पांडे के मकान में किराए पर रहने वाले  शिक्षक डॉक्टर दुर्गेश सिंह के बीती रात में बंद घर में घुसे चोरों ने नगदी और जेवरात उड़ा दी. घर में चोरी होने की जानकारी रविवार की सुबह होने पर दुर्गेश ने पुलिस को सूचना दी.

शिक्षक के घर चोरों का धावा, ताला तोड़कर उड़ाए नगदी और जेवरात

वाराणसी, भैदनी मिरर। लंका थाना क्षेत्र के अशोक पुरम कॉलोनी के पिछले तरफ बजरंग नगर में शरद पांडे के मकान में किराए पर रहने वाले  शिक्षक डॉक्टर दुर्गेश सिंह के बीती रात में बंद घर में घुसे चोरों ने नगदी और जेवरात उड़ा दी. घर में चोरी होने की जानकारी रविवार की सुबह होने पर दुर्गेश ने पुलिस को सूचना दी.

सूचना पर लंका पुलिस मौके पर पहुंची छानबीन कर वापस लौट गई. घर की अलमारी को तोड़कर चोरों ने 60 हजार रुपए नगद और 6 लाख का जेवरात उठा ले गए. दुर्गेश सिंह के बेटे कि पिछले 15 दिनों से तबीयत खराब होने पर भेलपुर इलाके में एक अस्पताल में  इलाज चल रहा है.

बच्चों की तबीयत शनिवार को ज्यादा बिगड़ने पर दुर्गेश और उनकी पत्नी अस्पताल में ही रात में रुक गए. इस दौरान चोरों ने घर के पश्चिम तरफ स्थित दरवाजे का लॉक तोड़कर घर में घुस गए. रविवार की सुबह दुर्गेश और उनकी पत्नी के घर पहुंचने के बाद मामले की जानकारी हुई.

दुर्गेश सिंह जौनपुर शहर के रहने वाले हैं. जौनपुर में ही शिक्षक भी है. बेटे को पढ़ने के लिए पिछले 2 साल से बजरंग नगर में किराए पर पत्नी बच्चों के साथ रहते है. चोरों ने इसी कॉलोनी में रहने वाले पूर्व बैंक कर्मी के घर से 60 लाख रुपए लगते और जब रात को मिलकर चोरी किए थे.कॉलोनी में लगातार चोरी की घटना बढ़ने से स्थानीय लोगों में रोज व्याप्त हो गई है.