नजर बट्टू और ताबिज बेचने के बहाने आभूषण की दुकान की रेकी के बाद करते थे चोरी, दो सगे भाईयों सहित पांच गिरफ्तार...
डीसीपी काशी जोन आर एस गौतम ने बताया कि 14 जनवरी को चितईपुर स्थित एक आभूषण की दुकान में हुई चोरी की घटना की छानबीन के लोए टीम गठित की गई थी। गठित टीम द्वारा बुधवार की रात पांचो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। बीते 14 जनवरी को चितईपुर थाना क्षेत्र स्थित एक आभूषण की दुकान में हुई चोरी कि घटना में लिप्त 5 अभियुक्तों दारा उर्फ बादल निवासी बलरामपुर मिल्किया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर, कालिया निवासी ग्राम मिल्किया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर, सोबरन निवासी ग्राम मिल्किया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर, लालू पुत्र पवन उर्फ गोपाल निवासी ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपर, गंगा सिंह निवासी बलरामपुर मिल्किया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते है डीसीपी काशी जोन आर एस गौतम ने बताया कि 14 जनवरी को चितईपुर स्थित एक आभूषण की दुकान में हुई चोरी की घटना की छानबीन के लोए टीम गठित की गई थी। गठित टीम द्वारा बुधवार की रात पांचो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए पांचों अभियुक्त शाहजहांपुर के थाना निगोही के रहने वाले हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि शहरों में उनका गिरोह है जो घुम-घुम कर नजर बट्टू और ताबिज बेचते हैं और सुनसान क्षेत्रों में स्थित आभूषण की दुकान को अपना निशाना बनाकर रात में चोरी की घटनाएं कारित करते हैं। वाराणसी कमिश्नरेट में भी इन्होंने थाना चितईपुर, थाना चोलापुर और थाना लंका में चोरी की घटनाएं कारित करने का इकबाल किया है।
अभियुक्तों के पास से चोरी के लगभग 5 लाख के आभूषण समेत नकबजनी के उपकरण बरामद हुए हैं। इनके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। शाहजहांपुर के थाना निगोही से भी इनके बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।