निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से दो मजदूरों की मौत, CM ने संज्ञान लेकर की आर्थिक सहायता की घोषणा...

चार मंजिला निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और आर्थिक मदद की घोषणा की.

निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से दो मजदूरों की मौत, CM ने संज्ञान लेकर की आर्थिक सहायता की घोषणा...
घटना के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी एस. राजलिंगम निरीक्षण करते हुए.

वाराणसी, भदैनी मिरर। जनपद के लालपुर पांडेपुर थाना क्षेत्र के नई बस्ती में बुधवार शाम सात बजे एक बड़ा हादसा हो गया. निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से दो श्रमजीवियों की मौत हो गई. घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा. घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान ले लिया है. वहीं, मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद की सीएम ने घोषणा की है. जानकारी के बाद जिलाधिकारी वाराणसी एस.राजलिंगम ने मौके का निरीक्षण किया.

चौथे तल्ले पर चल रहा था निर्माण

जानकारी के मुताबिक नई बस्ती में रिटायर्ड रेलवेकर्मी रामलाल नामक व्यक्ति के मकान का निर्माण हो रहा था. जिसमे दीपक जायसवाल (42) और छोटे लाल उर्फ छोटई (40) निवासी कोइलहवा इंद्रपुर शिवपुर मिस्त्री का काम कर रहे थे. वह बुधवार शाम चौथी मंजिल पर बारजे पर खड़े होकर दीवाल जोड रहे थे, अचानक बरजा टूटने की वजह से दोनों मिस्त्री नीचे गिर गए. घटना के बाद आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद रामलाल का पूरा परिवार मकान में ताला बंद कर फरार हो गया है. दोनों मृतकों की बॉडी मर्चरी हाउस शिवपुर में रखी है.

सीएम ने की आर्थिक मदद की घोषणा

वहीं, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में हुए हादसे का संज्ञान लिया. उन्होंने हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनो के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान किए जाने के निर्देश दिये.