तीसरे दिन नहीं उड़ सका हॉट एयर बैलून: नौका दौड़ में काशी कीपर्स रहा अव्वल, सजाई गई पेंटिंग वीथिका...
काशी में चल रहे 'हॉट एयर बैलून एंड बोट फेस्टिवल' के तीसरे दिन गुरुवार को खराब मौसम और तेज हवा के कारण हॉट एयर बैलून उड़ान नहीं भर सके, लेकिन नौका दौड़ प्रतियोगिता में दर्शकों ने बेहद रोमांचक मुकाबले में अपनी अनोखी पहचान वाली बारह टीमों को एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करते देखा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी में चल रहे 'हॉट एयर बैलून एंड बोट फेस्टिवल' के तीसरे दिन गुरुवार को खराब मौसम और तेज हवा के कारण हॉट एयर बैलून उड़ान नहीं भर सके, लेकिन नौका दौड़ प्रतियोगिता में दर्शकों ने बेहद रोमांचक मुकाबले में अपनी अनोखी पहचान वाली बारह टीमों को एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करते देखा. इस आयोजन का उद्देश्य एससीओ (शंघाई कॉर्पोरेशन लिमिटेड) प्रतिनिधिमंडल को इस प्राचीन नगरी और इसके अनोखे स्वरूप की एक झलक प्रदान करना है.
काशी कीपर्स रहा अव्वल
वोट रेस में काशी कीपर्स ने 14:19:90 मिनट के साथ पहला स्थान प्राप्त किया. जिसके बाद जल योद्धा ने दूसरा और काशी लाहिरी ने तीसरा स्थान हासिल किया. उत्सवधर्मी काशी की भूमि पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित चार दिवसीय काशी बैलून एवं बोट फेस्टिवल 2023 में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी विथिका में विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों से सजे काशी बैलून एवं बोट फेस्टिवल के दोपहर का सत्र राजघाट परिसर में आयोजित किया जा रहा है. दूसरे दिन 19 जनवरी को पेंटिंग एक्सीबिशन के माध्यम से दोपहर सत्र के कार्यक्रमों की श्रृंखला आरम्भ हुई.
काशी के विख्यात पेंटर अनिल शर्मा ने कलर्स आफ़ काशी के थीम पर पेंटिंग विथिका सजाई जिसका अनावरण देवा फाउंडेशन की निदेशक डॉ मोहिनी झंवर ने किया. इसके साथ-साथ विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए फेस पेंटिंग एवं टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 10 विद्यालयों के 80 से भी अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभागिता की. प्रत्येक कैटेगरी के विजेता को 3,000 रूपये एवं उपविजेता को 1,000 की पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र पुरस्कार वितरण समारोह में दिया जायेगा. निर्णायक के रूप में निराला सरीन उपस्थित रहीं.
प्रतियोगिता के साथ विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा ख़ूबसूरत रंगोली भी उकेरी गयी. सम्पूर्ण पेंटिंग एक्सीबिशन के आयोजन में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के डॉ मनीष अरोड़ा का विशेष सहयोग रहा. कार्यक्रम में विशेष रूप से अविनव पेशवानी, साक्षी पेशवानी, विशाल जाने-माने इंडी फोक म्यूजिक बैंड, कबीर कैफे के शानदार प्रदर्शन के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ, जिन्होंने काशी और कबीर के सभ्यतागत संगम और आध्यात्मिकता पर आधारित अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया.