BHU: कैंपस में मारपीट कर छात्र से लूट करने वाले तीन अरेस्ट, पुलिस को ऐसे मिली सफलता...

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के कैंपस में छात्र छात्र को मारपीट कर छिनैती करने वाले तीन आरोपियों को लंका पुलिस ने धर दबोचा है.

BHU: कैंपस में मारपीट कर छात्र से लूट करने वाले तीन अरेस्ट, पुलिस को ऐसे मिली सफलता...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के कैंपस में छात्र छात्र को मारपीट कर छिनैती करने वाले तीन आरोपियों को लंका पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से डायरी, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और ₹ 710 रुपए नगदी बरामद किया है. तीनों की गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर लंका पुलिस ने हनुमान मन्दिर के पास जंगमपुर सुसवाही से की है. 

जानकारी के मुताबिक काली कून्डू लेन हावड़ा के मूल निवासी अभिनव मुखर्जी हाल कौशलपूरी कलौनी वाराणसी में रहकर पढ़ाई करते है. आरोप था की अभिनव मुखर्जी 13 जनवरी 2023 को शाम 4 बजे बीएचयू कैम्पस स्थित डेरी फार्म के पास घूम रहे थे. इसी दौरान कुछ लड़के अभिनव मुखर्जी को मारपीट कर मोबाइल, टेविल टेनिस वैट, 2 किताब हेड फोन छिन लिए. अभिनव का आरोप था की उसके मना करने पर मनबढों ने जबरजस्ती उनके एटीएम का कोड पूछकर ₹1700 ट्रांसफर करवा लिये. शिकायत के आधार पर लंका पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 392, 504 और 507 में प्राथमिकी दर्ज की थी. 

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और एकाउंट डिटेल के आधार पर शिव बिहार कॉलोनी (पोखरे के पास) सुसवाही थाना चितईपुर निवासी हिमांशु सिंह उर्फ सोनु उर्फ डाक्टर, नासिरपुर महामनापुरी कॉलोनी थाना चितईपुर निवासी रोशन सिंह और कसबा रोड लठियां शान्ति नगर कॉलोनी अमरा खैरा थाना रोहनिया निवासी  विकास कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दरोगा अजय पाल, चौकी प्रभारी बीएचयू धीरेन्द्र प्रताप सिंह, दरोगा विजय सिंह, कांस्टेबल विरेन्द्र कुमार यादव, कांस्टेबल दीपक कुमार, कांस्टेबल मनोज सिंह, कांस्टेबल सत्यदेव गौड़ और कांस्टेबल मन्तोष कुमार शामिल रहे.