काल भैरव और बाबा श्री काशी विश्वनाथ का सीएम योगी ने किया दर्शन, शेल्टर हाउस में बांटे कंबल...

श्री काशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव का सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम दर्शन किया. इस दौरान उन्होंने शेल्टर हाउस जाकर लोगों का कुशलक्षेम जाना और उन्हें कंबल वितरित किए.

काल भैरव और बाबा श्री काशी विश्वनाथ का सीएम योगी ने किया दर्शन, शेल्टर हाउस में बांटे कंबल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। दो दिवसीय बनारस दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बाबतपुर एयरपोर्ट भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करने के बाद सर्किट हाउस पहुँचे. कुछ देर रुकने के बाद सीएम योगी बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव का दर्शन करने निकले. सीएम सबसे पहले काशी कोतवाल के दरबार पहुंचे. विधि-विधान से काल भैरव का पूजन करके तेल अर्पित किया. आरती उतार करके देश और प्रदेश के खुशहाली की कामना की.

वहां से सीएम का काफिला विश्वनाथ धाम के लिए रवाना हुआ. वहां पर सीएम ने बाबा का षोडशोपचार पूजन किया और धाम का अवलोकन किया. सीएम को मंदिर की तरफ से अंगवस्त्रम और रुद्राक्ष की माला भेंट किया गया.

वाराणसी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिकरौल शेल्टर हाउस का औचक निरीक्षण किया तथा वहां रह रहे लोगों से उन्हें शेल्टर हाउस में किसी भी प्रकार की परेशानी न होने की जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें कंबल उपलब्ध कराएं. इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को भी उन्होंने निर्देशित किया कि शेल्टर हाउस में रह रहे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. शेल्टर हाउस में सफाई की चाक-चौबंद व्यवस्था रखा जाए. ठंड के दृष्टिगत रखते हुए सड़क पर खुले आसमान में कोई भी व्यक्ति सोने न पाए. ऐसे सभी लोगों को शेल्टर हाउस में रहने एवं सोने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए.