गंगा में गैस सिलेंडर विसर्जित कर महंगाई का किया विरोध ...

गंगा में गैस सिलेंडर विसर्जित कर महंगाई का किया विरोध ...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लगातार पेट्रोल-डीजल व गैस सिलेंडर के मूल्यों  में हो रहे बेतहासा वृद्धि को लेकर समाजवादी शिक्षक सभा ने विरोध दर्ज कराया। केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार जनता को भुखमरी के कागार पर लाकर खड़ा करना चाहती है। चेताया कि यदि मूल्यों की वृद्धि पर नियंत्रण नहीं किया गया तो जनांदोलन किया जाएगा। 


रोहनिया विधानसभा के मदरवां गाँव में समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष संजय प्रियदर्शी के नेतृत्व में गैस सिलेंडर को गंगा माँ की गोद मे विसर्जित कर अनियंत्रित महंगाई का विरोध किया गया। संजय प्रियदर्शी ने कहा कि सरकार संवेदनहीनता की पराकाष्ठा पार कर चुकी है। एकतरफ जनता आर्थिक तंगी से गुजर रही है  वही दूसरी तरफ सरकार आवश्यक वस्तुओं के मूल्य में लगातार वृद्धि कर जनता को भुखमरी के कगार पर पहुचाने पर तुली है। चेताया कि  सरकार अविलम्ब पेट्रोल के मूल्य वृद्धि को वापस ले नही तो समाजवादी लोग जनांदोलन को बाध्य होंगे। विरोध प्रदर्शन में मुख्यरूप से सम्मिलित बिहारी राजभर,भोला राजभर,सुरेश राजभर,समीर राजभर इत्यादि समाजवादी साथी उपस्थित रहे।