क्राइम ब्रांच का बताकर दो उचक्के ले उड़े चेन-अंगूठी, चेकिंग के नाम पर दिया घटना को अंजाम...
रामचंद्र शुक्ल चौराहे पर (दुर्गाकुंड चौकी क्षेत्र) में दो उचक्कों ने क्राइम ब्रांच का बताकर चेन-अंगूठी ले उड़े है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। क्राइम ब्रांच का बताकर उचक्कागिरी करने वाला गिरोह काफी दिनों बाद सक्रिय हो गया है. रविंद्रपुरी कॉलोनी निवासी अजीत कक्कर को दो उच्चकों ने कैमरों से लैस रामचंद्र शुक्ल चौराहे पर अपना निशाना बना लिया है. खुद को क्राइम ब्रांच का बताकर उनके सोने की चेन और अंगूठी ले उड़े.
अजीत कक्कर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया की वह अपनी स्कूटी से शिवाला जा रहे थे. इसी दौरान रामचंद्र शुक्ल चौराहे पर बाइक सवार दो लोगों ने उन्हें रोका और खुद को क्राइम ब्रांच से बताया. इसके साथ ही दोनों ने आईडी कार्ड भी दिखाया. कहा की एक चिकित्सक के घर चोरी हुई है, इसलिए हम लोग चेकिंग कर रहे है की किसी अन्य बुजुर्ग के साथ कोई अप्रिय घटना न हो.
भरोसे में लेने के बाद दोनों उच्चक्कों ने अजीत कक्कर को सोने की चेन और अंगूठी उतारकर स्कूटी की डिग्गी में रखने को कहा. दोनों ने उन्हें सफेद कागज भी दिया और कहा की आप इसमें लपेटकर चेन और अंगूठी रख ले. कुछ दूर जाने के बाद जब अजीत कक्कर को शंका हुई तो उन्हें डिग्गी खोलकर देखा तो नकली चेन और अंगूठी थी. उधर, घटना की तफ्तीश कर रही पुलिस टीम फुटेज के आधार पर चिन्हित करने का प्रयास कर रही है, हालांकि अभी तक कोई ठोस सुबूत हाथ नहीं लगा है. उधर स्थानीय जनता का कहना है की पुलिस की गश्त बढ़ाने की आवश्यकता है.