संभव जनसुनवाई : नगर आयुक्त ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, संबंधितों को दिया जल्द निस्तारण का आदेश
मंगलवार को वाराणसी के नगर निगम में बड़ी संख्या में फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को नगर आयुक्त के समक्ष रखा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। शासन के द्वारा आदेशित प्रत्येक मंगलवार को हर नगर निगम में संभव जनसुनवाई का आयोजन होता है, जिसमें नगर में व्याप्त समस्याओं के संबंध में नगर आयुक्त नगर वासियों की समस्याओं को सुनते हैं और उसकी निस्तारण किया जाता है. मंगलवार को इसी क्रम में वाराणसी के नगर निगम में बड़ी संख्या में फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को नगर आयुक्त के समक्ष रखा.
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि हम अपने सभी अधिकारियों के साथ जनसुनवाई को सुनते हैं और आज जो प्रमुख समस्याएं रही उसमें दाखिल खारिज जर्जर भवन, सीवर समस्याएं और राजस्व के मामले भी थे. सभी मामलों को संज्ञान में लेते हुए नगर निगम के ई नगर सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है, जिससे संबंधित विभाग के अधिकारी उसे तत्काल उन समस्याओं का निस्तारण कर सकते हैं.
नगर आयुक्त ने बताया कि कुछ मामलों का निस्तारण जनसुनवाई के दौरान यहीं से कर दिया गया है. इस जनसुनवाई का यह उद्देश्य है की नगर वासी अपने किसी भी प्रकार की समस्या का त्वरित निस्तारण कर सके.