मुंगेरीलाल के हसीन सपने न देखें बुआ-भतीजे: डिप्टी CM केशव बोले सभी किसान और नौजवान हमारे साथ, विपक्षियों पर जमकर बरसे...
वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री काशी अन्नपूर्णा मठ मंदिर के ब्रह्मलीन महंत रामेश्वरपुरी के षोडस भोज और श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या काशी पहुंचे। वह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचकर माता का विधिवत दर्शन-पूज न कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वह महंत शंकरपुरी का आशीर्वाद लिया और दिवंगत महंत रामेश्वरपुरी के चलचित्र पर माल्यार्पण किया। इसके पहले वह मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज किसानों के नाम पर राजनीति हो रही है, किसानों का समर्थन बीजेपी के साथ है और बीजेपी किसानों के साथ है। ट्रैक्टर के नाम पर कुछ लोग राजनीति कर रहे है, लगता है राहुल गांधी को फोटो खिंचवाने का ज्यादा शौक है। किसान आंदोलन की बात करने वाले किसानों के नाम पर नाटक कर रहे हैं। दिल्ली और यूपी में अंतर है, यूपी में राकेश टिकैत के साथ किसान नहीं है। एक साजिश के तहत वह राजनीतिक दलों का शिकार हो गए हैं।
2014 से पहले विपक्षी नही करते थे हिन्दू और जम्मू-कश्मीर की बात
उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्या ने कहा की अगला-पिछड़ा सामान्य और आदिवासी सभी वर्ग बीजेपी के साथ है। सपा-बसपा अपनी जमीन खो चुके है इसलिए उन्हें ब्राम्हण सम्मेलन की याद आ रही है, जनता इनके बहकावें नहीं आएगी। यह संकट के समय साथ छोड़ देते है और चुनाव आते ही बरसाती मेढ़क की तरह उभर आते है।एक सवाल के जबाब में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना अखिलेश यादव बंद कर दे। बसपा के साथ सपा लड़ चुकी है, नतीजा सबके सामने है, न भरोसा हो तो सपा बसपा और कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ ले। दावा किया कि 2022 का चुनाव परिणाम आएगा तो यह सभी फिर गायब हो जाएंगे। इसके बाद जनता के बीच दिखाई नहीं देंगे। विधानसभा चुनाव आने वाला है तो विपक्षी दल एक बार फिर मंदिरों के चक्कर काटना शुरू करेंगे और हिंदू हित की बात करेंगे। 2014 से पहले यह सभी हिंदू, मंदिर, जम्मू-कश्मीर के लोगों और विकास की बात नहीं करते थे।