विजयदशमी : बरेका में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, आसपास के रास्ते किए गए नो व्हीकल जोन घोषित
वाराणसी के बरेका मैदान में विजय दशमी समारोह के दौरान प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए है. बरेका के दोनों गेट आज शनिवार को दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक बंद रहेंगे
वाराणसी, भदैनी मिरर। अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक विजयदशमी का पर्व पूरे देश में मनाया जा रहा है. इस दौरान मेले और उत्सवों के बीच देशभर में रावण दहन की परंपरा है. वहीं वाराणसी के बरेका मैदान में विजय दशमी समारोह के दौरान प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए है. बरेका के दोनों गेट आज शनिवार को दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक बंद रहेंगे. इस समय बरेका स्टेडियम, सिनेमा हॉल और बास्केटबॉल ग्राउंड के आस-पास के मार्ग नो व्हीकल जोन घोषित किए गए हैं.
बरेका मैदान में 75 फीट के रावण के दहन के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. समारोह के दौरान एफसीआई गेट और सेंट जॉन्स स्कूल गेट भी इसी समय बंद रहेंगे. पिकेट गेटों से साइकिल और टू-व्हीलर का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. स्टेडियम और आसपास के इलाकों में किसी भी प्रकार की गुमटियां, ठेले या गैस सिलिंडर लाने पर सख्त रोक है.
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि हैंड बैग, पॉलीथिन पैकेट, ट्रांजिस्टर, खिलौने, महिलाओं के बैग, पानी की बोतल, टिफिन बॉक्स और ज्वलनशील पदार्थ लाने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा.