यूपी के इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम 

उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक यूपी में बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रहने वाला है.

यूपी के इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम 

UP Weather Today : उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक यूपी में बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रहने वाला है. बुधवार को जिन जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, उनमें लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर समेत कई जिलों के नाम शामिल है. इन जिलों में गरज चमक के साथ बौछारें होंगी. 

मौसम विभाग की मानें तो 28 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती हैं. इस दौरान पूर्वी यूपी में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. 

ऐसे ही 29 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है. वहीं 30 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.