रेस्टोरेंट के मालिक पर लूट का मुकदमा दर्ज, अधिवक्ता की शिकायत पर जांच शुरु...
भेलूपुर के रविंद्रपुरी स्थित नॉन वेज के मशहूर रेस्टोरेंट के मालिक पर मारपीट, गाली गलौज के अलावा लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर के रविंद्रपुरी स्थित नॉन वेज के लिए मशहूर रेस्टोरेंट के मालिक पर मारपीट, गाली गलौज के अलावा लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है. शनिवार की रात भेलूपुर थाने पर जुटे अधिवक्ता मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर अड गए. जिसके बाद पुलिस ने अधिवक्ताओं को शांत करते हुए एफआईआर दर्ज कर लिया है.
बिना वजह शुरु की मारपीट
सारनाथ थाना क्षेत्र के श्री नगर कॉलोनी पहाड़िया निवासी अधिवक्ता कृष्णा सिंह का आरोप है की वह शनिवार की रात करीब 8.40 बजे रविंद्रपुरी स्थित नॉन वेज के मशहूर रेस्टूरेन्ट में खाना खाने गये थे. उसी समय चम्पारन का मालिक अधिवक्ता कृष्णा सिंह के साथ गाली गलौज करने लगा और उसके बाद मारपीट किया. जिसके कारण अधिवक्ता के शरीर पर कई चोटे आयी. आरोप है की बचाव के दौरान चंपारन रेस्टोरेंट के मालिक और एक अज्ञात कर्मचारी ने उनके पास रखे 5 हजार 155 रुपए लूट लिया. अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 504 और 392 में मुकदमा दर्ज किया है.
उधर, इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.