हरिश्चंद्र घाट कॉरिडोर निर्माण के दौरान कर्नाटक स्टेट की दीवार ढही, घटनास्थल पर पहुंचकर DM ने किया निरीक्षण

हरिश्चंद्र घाट कॉरिडोर निर्माण के दौरान शनिवार को कर्नाटक स्टेट की दीवार ढह गई.हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और नगर निगम के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे.

हरिश्चंद्र घाट कॉरिडोर निर्माण के दौरान कर्नाटक स्टेट की दीवार ढही, घटनास्थल पर पहुंचकर DM ने किया निरीक्षण

वाराणसी, भदैनी मिरर। हरिश्चंद्र घाट कॉरिडोर निर्माण के दौरान शनिवार को कर्नाटक स्टेट की दीवार ढह गई. यह हादसा नींव की खुदाई और बाढ़ के कटान के कारण हुआ, जिससे दीवार गिर गई। इस घटना में तीन युवक घायल हो गए, जबकि आठ नावें भी क्षतिग्रस्त हो गईं.

हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और नगर निगम के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को तत्काल मलबा हटवाने का निर्देश दिया और वहां मौजूद स्थानीय लोगों से भी बात की.

जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि गंगा का पानी अब उतर रहा है, इसलिए गंगा घाटों और आसपास की उचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.