दरवाजे-दरवाजे पहुंचकर कूड़ा निस्तारण का बताया तरीका और कचरा किया इकट्ठा...
The method of disposal of garbage by reaching door to door and collecting the garbageदरवाजे-दरवाजे पहुंचकर कूड़ा निस्तारण का बताया तरीका और कचरा किया इकट्ठा...
वाराणसी,भदैनी मिरर। नगर निगम, जी आई जेड इण्डिया , करो सम्भव और लक्ष्य संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को लंका स्थित एक अपार्टमेंट में स्वच्छ्ता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक के कचरे का एवं इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट का उचित निस्तारण करना तथा प्लास्टिक के कचरे एवं इलेक्ट्रॉनिक कचरे को डोर टू डोर जाकर इकट्ठा भी करना था। इस दौरान टीम द्वारा लगभग 02 किलो प्लास्टिक के कचरों इकट्ठा किया गया एवं इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट में दो मोबाइल फोन व एक साउंड सिस्टम का कॉलेक्शन किया गया। कार्यक्रम में टी वी के कार्टून कैरेक्टर मोटू पतलू ने अपने विभिन्न संवाद के माध्यम से लोगों को बताया कि कूड़े कचरे का उचित निस्तारण कैसे किया जा सकता है जिससे की इसको पुनरावृत्ति करके उपयोगी वस्तुओं को बनाया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान अपार्टमेंट में रहने वाले नागरिकों को बताया गया कि हमे कूड़े कचरों को कूडेदान में ही फेंकना चाहिए गली, मोहल्लों व सड़कों में न फेंके तथा कूड़ेदान का उपयोग समझे व गीला कूड़ा ,सूखा कूड़ा दोनों को अलग अलग करके ही कूडेदान में डालें। इसके अंतर्गत स्वच्छ्ता से सम्बंधित स्लोगन ध्वनि प्रसारित यंत्र के माध्यम से संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम में करो सम्भव संस्था से अंकिता , अनुज अग्रवाल व लक्ष्य संस्था से अंगद कुमार द्विवेदी (परियोजना अधिकारी), मनीष गुप्ता (परियोजना कार्यकारी) के साथ लक्ष्य संस्था के वालंटियर शशि, विक्रान्त, अतुल आदि का सराहनीय योगदान रहा।