BHU: वरिष्ठ नागरिकों के लिए लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, 68 बुजुर्गों ने उठाया स्वास्थ्य शिविर का लाभ

सरवनपुर ग्राम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के जरा रोग विभाग (जिरियाट्रिक विभाग) द्वारा आयोजित किया गया

BHU: वरिष्ठ नागरिकों के लिए लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, 68 बुजुर्गों ने उठाया स्वास्थ्य शिविर का लाभ

वाराणसी, भदैनी मिरर। सरवनपुर ग्राम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के जरा रोग विभाग (जिरियाट्रिक विभाग) द्वारा आयोजित किया गया. विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने वृद्ध जनों की स्वास्थ्य जांच की, आवश्यक दवाइयां वितरित कीं और परामर्श प्रदान किया. शिविर में 68 बुजुर्गों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया

इस आयोजन में प्रो. एस एस चक्रबर्ती, डॉ. उपेंद्र कौर, डॉ. सुमित जैसवाल, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. जुली प्रियदर्शिनी, शिवांगी पांडे, ज्योति अग्रहरी और शैलेश तिवारी का विशेष योगदान रहा. जरा रोग विभाग की टीम ने मरीजों को समर्पित सेवा प्रदान करते हुए उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का निदान किया और उचित परामर्श दिया.

शिविर का आयोजन पूर्व ब्लॉक प्रमुख  आलोक पांडे, ग्राम प्रधान कमलेश कुमार और सत्यम पांडे के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ.