वाराणसी: बिना परमिशन आयोजित डांडिया नाइट में उमड़ी भीड़, पुलिस ने सबको हटाया, आयोजक और लॉन संचालक गायब
आयोजनों के नाम पर पैसा कमाने की होड़ में लॉन संचालक और आयोजक जनता के जान को जोखिम में डालने से भी नही चूक रहे है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। आयोजनों के नाम पर पैसा कमाने की होड़ में लॉन संचालक और आयोजक जनता के जान को जोखिम में डालने से भी नही चूक रहे है. शनिवार को जिला प्रशासन से बिना अनुमति ही मेटियोरिक इवेंट ने सीर गोवर्धनपुर में डांडिया नाइट का आयोजन रख लिया. जहां हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. सूचना मिलते ही दल-बल के साथ पहुंचे चौकी प्रभारी बीएचयू शिवाकर मिश्र ने भीड़ को हटाया. आयोजकों ने करीब डेढ़ हजार पास बेच दिया था.
सीर गोवर्धनपुर के गैंगेज पॉम नाम के लॉन में बड़ी संख्या में सज-धजकर जनता डांडिया नाईट के लिए जुट गई. आयोजकों ने पैसे कमाने की होड़ में जिला प्रशासन से बिना अनुमति करीब डेढ़ हजार पास भी बेच दिया. शनिवार को जनता जब जुटने लगी तो वहां किए गए वादे के मुताबिक कोई व्यवस्था न देखकर जनता भड़क गई. आयोजन के पासधारी लॉन के बाहर हंगामा करने लगे. सूचना पहुंचे ही चौकी प्रभारी बीएचयू शिवाकर मिश्र पहुंचे. थाने से फोर्स मंगवाकर सभी को समझा बुझाकर वापस भेजा.
चौकी प्रभारी बीएचयू शिवाकर मिश्र ने बताया कि आयोजन का परमिशन न होने से लॉन के बाहर जुटी भीड़ को वापस कर दिया गया है. लॉन के बाहर फोर्स लगाई गई है जो पासधारी है उन्हे समझा बुझाकर वापस करेगी. लॉन संचालक और आयोजक दोनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, फिलहाल दोनों मोबाइल बंद कर के गायब हो गए है. जनता ने पुलिस से कार्यक्रम के पास के नाम महंगे टिकट बेचे है.