नीलगिरि इंफ्रासिटी के सीएमडी पर फिर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, सैन्यकर्मी से जमीन के नाम पर ठगी

नीलगिरि इंफ्रासिटी के सीएमडी विकास सिंह के खिलाफ एक बार फिर चेतगंज थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. सैन्यकर्मी अखिलेश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने यह केस दर्ज किया

नीलगिरि इंफ्रासिटी के सीएमडी पर फिर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, सैन्यकर्मी से जमीन के नाम पर ठगी

वाराणसी, भदैनी मिरर। नीलगिरि इंफ्रासिटी के सीएमडी विकास सिंह के खिलाफ एक बार फिर चेतगंज थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. सैन्यकर्मी अखिलेश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने यह केस दर्ज किया.

अखिलेश ने बताया कि नगालैंड में तैनाती के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी अंजलि देवी के नाम से नीलगिरि इंफ्रासिटी के जरिए पड़ाव स्थित नीलगिरि ग्रीन सिटी में जमीन खरीदने का इकरारनामा 2015 में किया था, जिसके लिए उन्होंने तीन लाख रुपये जमा किए थे। 2018 तक कुल साढ़े आठ लाख रुपये का निवेश किया.

2020 में जब उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री की मांग की, तो कंपनी के कर्मचारी राजीव ने बताया कि अब पड़ाव में जमीन उपलब्ध नहीं है. इसके बाद, सैन्यकर्मी को अन्य स्थान पर जमीन देने के लिए अधिक पैसे मांगे गए. ब्याज सहित रकम वापस मांगने पर कैंसल चेक और अन्य दस्तावेज जमा कराए गए, और आश्वासन दिया गया कि 90 दिनों में पैसा वापस मिल जाएगा.

हालांकि, जब पैसा नहीं लौटा, तो अखिलेश ने फिर से कार्यालय से संपर्क किया. इस बार राजीव ने उन्हें बताया कि पैसे की बजाय रामनगर में एक अन्य प्रोजेक्ट में जमीन दी जाएगी, लेकिन न तो जमीन मिली, न ही पैसा वापस हुआ.