डॉक्टर को हॉस्टल बुलाकर अप्राकृतिक सेक्स कर वीडियो बनाने वाले BHU के दो छात्र गिरफ्तार, आभूषण छीनकर ले लिए थे रुपए...
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के चिकित्सक को एप्स के माध्यम से फंसाकर छात्रावास में बुलाकर अप्राकृतिक सेक्स करने का वीडियो बनाकर मारपीट कर ₹60 हजार रंगदारी वसूलने और आभूषण छिनने के दो आरोपी छात्रों को लंका पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के चिकित्सक को एप्स के माध्यम से फंसाकर छात्रावास में बुलाकर अप्राकृतिक सेक्स करने का वीडियो बनाकर मारपीट कर ₹60 हजार रंगदारी वसूलने और आभूषण छिनने के दो आरोपी छात्रों को लंका पुलिस ने गिरफ्तार किया है.1 मामले का खुलासा सोमवार को डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने लंका थाने पर प्रेसवार्ता कर दी. पुलिस टीम को डीसीपी ने ₹ 20 हजार नगद पुरस्कार की घोषणा भी की.
मैसेंजर एप के माध्यम से बनाया दोस्त
पीड़ित डॉक्टर ने घटना की सूचना लंका पुलिस को 4 फरवरी को पकड़े गए आरोपियों से परेशान होकर दी. बताया कि उनके साथ घटना 11 जनवरी को घटित हुई थी. ग्रेन्डर व मैसेंजर एप्प के माध्यम से बीएचयू के शास्त्रीय संकाय (तृतीय वर्ष) के छात्रों ने दोस्ती की. विश्वविद्यालय एक होने की वजह से बातचीत हुई और अच्छी जान पहचान हुई. पकड़े गए आरोपी श्रीमन नारायण शुक्ल निवासी पूर्वी सहोदरपुर (प्रतापगढ़) और सूरज दूबे निवासी छिड़ीचौरा (गाजीपुर) ने उन्हे दोस्त के इलाज के लिए रविदास गेट बुलाया और वहां से रूईया छात्रावास ले गए.
लोक-लाज के कारण नहीं बताएंगे डॉक्टर
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हम लोगों ने डॉक्टर साहब को हास्टल के रुम में ले गए और का गेट बंद करके इनको डरा धमकाकर इनके कपड़े उतरवा दिए. इनके साथ अप्राकृतिक सेक्स करते हुए वीडियो बनाया. पीड़ित डाक्टर के गले में सोने की चेन जिसमें लाकेट लगा था छीन लिये और एक सोने की अंगुठी भी इनसे छीन लिये थे. डाक्टर साहब को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हमलोगों ने इनसे ₹60 हजार रुपये भी वसूल किये. बताया कि पैसे हमारे अन्य साथियों के पास है. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि पीड़ित डाक्टर शर्म व डर के कारण किसी को कुछ नहीं बतायेंगे. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गयी चेन व लाकेट, एक अंगुठी, मोबाइल फोन बरामद किया है.
गिरफ्तार करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र, इंस्पेक्टर शिवधारी पासवान, नगवां चौकी प्रभारी अजय कुमार, चौकी प्रभारी बीएचयू शिवाकर मिश्रा, दरोगा आदित्य कुमार राय, कांस्टेबल विरेन्द्र यादव, मनोज सिंह, सूरज भारती, आशीष कुमार तिवारी, कमल सिंह यादव, विमल कुमार, सन्तोष निषाद शामिल हुए.