पुलिस कमिश्नर ने कहा भ्रमित न हो युवा, छोड़े नहीं जायेंगे उपद्रवी...

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश खुद अग्निपथ विरोध को लेकर सड़क पर उतरे. उन्होंने स्पष्ट बोला है पुलिस युवाओं को समझाएंगी और उपद्रवियों से सख्ती से निपटेगी.

पुलिस कमिश्नर ने कहा भ्रमित न हो युवा, छोड़े नहीं जायेंगे उपद्रवी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। सेना भर्ती के नए नियम अग्निपथ के विरोध में शुक्रवार को कैंट स्टेशन पर युवाओं द्वारा की गई तोड़फोड़ के बाद मौके पर पहुंची सीपी ए सतीश गणेश ने घटनास्थल का मुआयना कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थिति बेकाबू नहीं रही है। ये हमारे ही बच्चे हैं जिन्हे समझाया जा रहा है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अभी सिर्फ समझाया जा रहा है यदि नहीं समझे तो सख्त कार्रवाई की जायेगी।

मूल खबर-

#Photos: अग्निपथ के विरोध की आंच वाराणसी पहुंची, कैंट और रोडवेज पर तोड़फोड़...

कमिश्नर ने की यह अपील 

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि बच्चों को यह भी समझाया जा रहा है कि यह जो सरकार की नीति इसमें सिर्फ 3 परसेंट अग्निवीर और बाकी 97 परसेंट ट्रेडिशनल ही जॉब है लॉन्ग टर्म की। उन्होंने कहा कि इस तरह की भ्रांतियां जो सोशल मीडिया पर फैली है आप के चैनल के माध्यम से ये कहना चाहूंगा कि लोग इसकी नीति समझें और सड़क पर न उतरें और शांति बनाने में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें।

संबंधित खबरें- DM बोले शहर की स्थिति सामान्य 15 उपद्रवी हुए चिन्हित, इकट्ठा की जा रही उनकी जानकारी...