CP ने डीएम संग स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण: 200 पैरामिलिट्री सहित 1000 जवानों की होगी तैनाती, जान लें क्या है तैयारी...
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के साथ पहड़िया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के साथ पहड़िया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस आयुक्त ने स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, गार्द रूम के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया. बिजली आपूर्ति, अग्नि सुरक्षा उपायों और स्ट्रांग रूम पर रखे गये आधिकारिक रजिस्टरों के रख-रखाव व अद्यतनीकरण के बारें में जानकारी ली व बैरियर, बैरिकैटिंग, पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया व सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही मतगणना की तैयारियों की जानकारी ली और जरुरी दिशा निर्देश दिया.
दिए ये जरुरी दिशा-निर्देश
- पहड़िया मण्डी गेट नंबर 1 से मतगणना ड्यूटी में लगाये गये कर्मियों व मीडिया को मिलेगा प्रवेश
- गेट नं0 03 से प्रत्याशियों, पोलिंग एजेंट व इलेक्शन एजेंट को मिलेगा प्रवेश
- मतगणना स्थल से 200 मी. पूर्व वाहनों की पार्किंग बनाई गयी है, उसके आगे वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.
- मतगणना स्थल से 200 मी. पूर्व वाहनों की पार्किंग बनाई गयी है, उसके आगे वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.
- मतगणना स्थल पर मोबाईल फोन वर्जित है। अतः पोलिंग एजेंट मोबाईल फोन लेकर न आये
- पर्याप्त संख्या में DFMD (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) लगाये जा रहे है, मतगणना स्थल पर प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की चेकिंग फ्रिस्किंग की जायेगी
- बिना पास/ड्यूटी कार्ड के मतगणना स्थल पर प्रवेश वर्जित है, अतः पोलिंग एजेंट व ड्यूटी में लगे कर्मी पास/ड्यूटी कार्ड के साथ अपना आई-कार्ड लेकर आये
- ज्वलनशील पदार्थ जैसे लाइटर, माचिस व शस्त्र आदि भी वर्जित है
- सुरक्षा हेतु 200 अर्द्धसैनिक बल के जवान, 100 पीएसी के जवानों सहित लगभग 1000 पुलिसकर्मी तैनात किये जा रहें हैं एवं 20 राजपत्रित अधिकारी तैनात रहेंगे
- मतगणना स्थल पर प्रत्येक प्वाइंट की वीडियोग्राफी कराई जायेगी
- विजय जुलूस पर प्रतिबन्ध रहेगा
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त वरूणा श्याम नारायण सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त वरूणा श्री सरवणन टी, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश कुमार पाण्डेय व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.