लोकतंत्र के महापर्व पर वाराणसी के युवा ने चलाया अनोखा अभियान, 'पहले मतदान, फिर जलपान, फिर रक्तदान'

लोकसभा चुनाव का सातवां व अंतिम चरण का मतदान बीते शनिवार को सकुशल समाप्त हुआ. वाराणसी में भी लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी की.

लोकतंत्र के महापर्व पर वाराणसी के युवा ने चलाया अनोखा अभियान, 'पहले मतदान, फिर जलपान, फिर रक्तदान'

वाराणसी, भदैनी मिरर। लोकसभा चुनाव का सातवां व अंतिम चरण का मतदान बीते शनिवार को सकुशल समाप्त हुआ. वाराणसी में भी लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी की. इसी क्रम में वाराणसी के एक युवा व उसके दोस्तों ने लोगों को जागरूक करने के लिए मतदान के दिन एक अनोखा अभियान 'पहले मतदान, फिर जलपान, फिर रक्तदान' चलाया, जिसके जरिए लोगों को मतदान कर रक्तदान के लिए भी जागरूक करने का संदेश दिया गया.

यह अभियान बनारसी इश्क फाउंडेशन के तत्वाधान में वाराणसी के फेमस फेसबुक पेज बनारसी इश्क के एडमिन रोहित कुमार साहानी और उनके दोस्तों ने चलाया. इस अभियान के तहत सुबह मतदान किया, फिर दोपहर में जलपान और शाम में रक्तदान किया गया. साथ ही लोगों को इसके माध्यम से रक्तदान के लिए जागरूक किया।

इस रक्तदान शिविर का आयोजन महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान, सुंदरपुर में किया गया, जिसमें कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए रक्तवीरों और रक्तवीरंगनाओं ने  51 यूनिट ब्लड डोनेट किया.

संस्था के संस्थापक रोहित कुमार साहनी ने बताया कि मतदान जागरूकता को लेकर एक स्लोगन चल रहा था कि पहले 'मतदान फिर जलपान' जिसमें हमने लोगों को जागरूक करने के लिए रक्तदान भी जोड़ दिया गया, जिसके बाद हमने 'पहले मतदान, फिर जलपान, फिर रक्तदान' जागरूकता अभियान चलाया जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी दी.

उन्होंने बताया कि मैनें लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने और मानवता का संदेश देने के लिए यह अभियान चलाया है, जिससे लोग बढ़-चढ़ रक्तदान करें और लोगों की सहायता करें. रोहित ने बताया कि उनकी संस्था पिछले पांच सालों से सेवा कार्य कर रही है. अभी तक उन्होंने अपने पेज के माध्यम से पिछले पांच साल में जब से पेज की शुरूआत हुई है, तब से लकेर अब तक करीब 1800 से ज्यादा लोग ब्लड डोनेट करा चुके है.

बता दें कि रोहित कुमार सहानी का फेसबुक पेज"बनारसी इश्क' के माध्यम से लोगों की मदद करते है और साल के 365 दिन रक्तदान करवाते है. इस पेज को लाखों लोग फॅालो करते है.

इस कार्यक्रम का आयोजन आयोजन रोहित साहनी , वेद प्रकाश गुप्ता, जयन्त अग्रवाल, अनूप गुप्ता ,विशाल मेहरा,रोहित प्रजापति ,आलोक यादव,शुभम जयसवाल,आशीष यादव ,अंकिता सिंह,अरुंधती जयसवाल ने किया.

देखें तस्वीरें