वाराणसी में अबतक 20 राउंड की गिनती पूरी,  नरेंद्र मोदी इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय से इतने वोटों से आगे

मतगणना शुरू होते ही वाराणसी सीट पर सबकी निगाहें टिकी है. वाराणसी संसदीय सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सात प्रत्याशियों के भाग्य आज तय हो जाएंगे. देशभर की निगाहें यह जानने में है कि लगातार तीसरी बार मैदान में उतरे नरेंद्र मोदी की जीत का अंतर बढ़ेगा या इंडिया गठबंधन का जादू चलेगा. पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग हुई है.

वाराणसी में अबतक 20 राउंड की गिनती पूरी,  नरेंद्र मोदी इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय से इतने वोटों से आगे

वाराणसी, भदैनी मिरर। मतगणना शुरू होते ही वाराणसी सीट पर सबकी निगाहें टिकी है. वाराणसी संसदीय सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सात प्रत्याशियों के भाग्य आज तय हो जाएंगे. देशभर की निगाहें यह जानने में है कि लगातार तीसरी बार मैदान में उतरे नरेंद्र मोदी की जीत का अंतर बढ़ेगा या इंडिया गठबंधन का जादू चलेगा. पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग हुई है.

निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी मतगणना के अनुसार अबतक 20वें राउंड की मतगणना में पीएम मोदी को अबतक 4 लाख 54 हजार 952 वोट मिले है, तो वहीं अजय राय को 3 लाख 32 हजार 435 वोट जनता ने दिए है. 20 वें राउंड की मतगणना समाप्त होने तक भाजपा 1 लाख 22 हजार 517 वोटों से आगे है.

 इन सीटों पर समाजवादी पार्टी की बढ़त-अलीगढ़, आम्बेडकर नगर, आज़मगढ़, बलिया, बांदा, बस्ती, चन्‍दौली, धौरहरा, एटा, इटावा, फैजाबाद, फतेहपुर, फिरोज़ाबाद, गाजीपुर, घोसी, जालौन, जौनपुर, कैराना, कन्नौज, कौशाम्‍बी, खीरी, लालगंज, मछलीशहर, मैनपुरी, मेरठ, मिर्जापुर, मोहनलालगंज, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, रामपुर, राबर्ट्सगंज, सलेमपुर, मुजफ्फरनगर, सम्‍भल, सन्‍त कबीर नगर श्रावस्ती, सुल्तानपुर

यूपी की वो सीटें, जहां बीजेपी के उम्मीदवार बढ़त बनाये हुए है-

आगरा, अकबरपुर,ऑवला, बहरैच, बांसगांव, बरेली, भदोही, बुलन्‍दशहर, देवरिया, डुमरियागंज, फर्रूखाबाद, फतेहपुर सीकरी, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद,  गोन्‍डा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, झांसी, कैसरगंज, कानपुर, कुशी नगर, लखनऊ, महराजगंज, मथुरा, मिश्रिख, फूलपुर, पीलीभीत, शाहजहॉपुर, उन्नाव और वाराणसी है. .