वाराणसी में अबतक 15 राउंड की गिनती पूरी, हैट्रिक मार रहे मोदी
मतगणना शुरू होते ही वाराणसी सीट पर सबकी निगाहें टिकी है. वाराणसी संसदीय सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सात प्रत्याशियों के भाग्य आज तय हो जाएंगे. देशभर की निगाहें यह जानने में है कि लगातार तीसरी बार मैदान में उतरे नरेंद्र मोदी की जीत का अंतर बढ़ेगा या इंडिया गठबंधन का जादू चलेगा. पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग हुई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मतगणना शुरू होते ही वाराणसी सीट पर सबकी निगाहें टिकी है. वाराणसी संसदीय सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सात प्रत्याशियों के भाग्य आज तय हो जाएंगे. देशभर की निगाहें यह जानने में है कि लगातार तीसरी बार मैदान में उतरे नरेंद्र मोदी की जीत का अंतर बढ़ेगा या इंडिया गठबंधन का जादू चलेगा. पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग हुई है.
निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी मतगणना के अनुसार अबतक पीएम मोदी अपने प्रतिद्वंदी अजय राय को 80 हजार 678 वोट से पछाड़े हुए है. आकड़ों के मुताबिक नरेंद्र मोदी को अबतक हुए मतगणना का कुल 54.79 फीसदी यानी 3 लाख 6 हजार 319 वोट मिले है. वहीं दूसरे नंबर पर इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय को 39.66 फीसदी मत मिले है यानी 2 लाख 21 हजार 720 वोट मिला है. तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के अतहर जमाल लारी है, जिन्हें 19 हजार 333 वोट मिले है. युग तुलसी पार्टी के कोली शेट्टी शिवकुमार को 2971 वोट मिले है. अपना दल के कमेरावादी गगन प्रकाश यादव 1896 मत मिले. निर्दल प्रत्याशी दिनेश कुमार यादव को 1518 और संजय कुमार तिवारी को 1071 वोट मिले, जबकि निर्दल प्रत्याशियों से ज्यादा वोट नोटा को मिले है. नोटा का बटन 4293 लोगों ने बदाया है. अबतक कुल 5 लाख 59 हजार 121 मतों की गणना हो चुकी है.
बता दें कि, पहले रुझान में अजय राय नरेंद्र मोदी से बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन जैसे जैसे मतगणना आगे बढ़ती गई, बढ़त की मार्जिन कम होते हुए नरेंद्र मोदी ने अजय राय को पछाड़ दिया है.