वाराणसी में 11 राउंड की गिनती पूरी, जानें कितने वोटों से नरेंद्र मोदी और अजय राय के बीच हो रही टक्कर
मतगणना शुरू होते ही वाराणसी सीट पर सबकी निगाहें टिकी है. वाराणसी संसदीय सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सात प्रत्याशियों के भाग्य आज तय हो जाएंगे. देशभर की निगाहें यह जानने में है कि लगातार तीसरी बार मैदान में उतरे नरेंद्र मोदी की जीत का अंतर बढ़ेगा या इंडिया गठबंधन का जादू चलेगा. पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग हुई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मतगणना शुरू होते ही वाराणसी सीट पर सबकी निगाहें टिकी है. वाराणसी संसदीय सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सात प्रत्याशियों के भाग्य आज तय हो जाएंगे. देशभर की निगाहें यह जानने में है कि लगातार तीसरी बार मैदान में उतरे नरेंद्र मोदी की जीत का अंतर बढ़ेगा या इंडिया गठबंधन का जादू चलेगा. पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग हुई है.
निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी मतगणना के अनुसार अबतक पीएम मोदी को 2 लाख 34 हजार 780 मत मिले है, जबकि इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय को 1 लाख 59 हजार 160 वोट मिले है. बहुचन समाज पार्टी को अतहर जमाल लारी को 15 हजार 77 वोट मिले है. युग तुलसी पार्टी के कोली शेट्टी शिवकुमार को 2269 वोट मिले है. अपना दल के कमेरावादी गगन प्रकाश यादव 1447 मत मिले. निर्दल प्रत्याशी दिनेश कुमार यादव को 1206 और संजय कुमार तिवारी को 852 वोट मिले, जबकि निरेदल प्रत्याशियो से ज्यादा वोट नोटा को मिले है. 3484 लोगों ने नोटा बटन दबाया है. अबतक 4 लाख 42 हजार 452 वोटों की गिनती हो चुकी है.
बता दें कि, पहले रुझान में अजय राय नरेंद्र मोदी से बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन जैसे जैसे मतगणना आगे बढ़ती गई, बढ़त की मार्जिन कम होते हुए नरेंद्र मोदी ने अजय राय को पछाड़ दिया है.
अब नरेंद्र मोदी अजय राय से आगे चल रहे है. पूरे देश की नजर इस समय वाराणसी सीट के रुझानों पर है. देखना होगा कि नरेंद्र मोदी की जीत रिकार्ड मतों से होती है या फिर इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय अच्छी लड़ाई लड़ते है.