Lok Sabha Election Result : वाराणसी में पांच राउंड की गिनती पूरी, जाने सातों उम्मीदवार को कितना मिला मत...

मतगणना शुरू होते ही वाराणसी सीट पर सबकी निगाहें टिकी है. वाराणसी संसदीय सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सात प्रत्याशियों के भाग्य आज तय हो जाएंगे.

Lok Sabha Election Result : वाराणसी में पांच राउंड की गिनती पूरी, जाने सातों उम्मीदवार को कितना मिला मत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मतगणना शुरू होते ही वाराणसी सीट पर सबकी निगाहें टिकी है. वाराणसी संसदीय सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सात प्रत्याशियों के भाग्य आज तय हो जाएंगे. देशभर की निगाहें यह जानने में है कि लगातार तीसरी बार मैदान में उतरे नरेंद्र मोदी की जीत का अंतर बढ़ेगा या इंडिया गठबंधन का जादू चलेगा. रुझान के मुताबिक वाराणसी लोकसभा सीट से नरेंद्र मोदी अजय राय से बढ़त बना लिए है. पहले रुझान में अजय राय नरेंद्र मोदी से बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ती गई, बढ़त की मार्जिन कम होते हुए नरेंद्र मोदी ने अजय राय को पछाड़ दिया है. वाराणसी निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी आकड़े के मुताबिक पांच राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. मतगणना तेजी से आगे बढ़ रही है. अब नरेंद्र मोदी अजय राय से आगे चल रहे है. पूरे देश की नजर इस समय वाराणसी सीट के रुझानों पर है. देखना होगा कि नरेंद्र मोदी की जीत रिकार्ड मतों से होती है या फिर इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय अच्छी लड़ाई लड़ते है.

उम्मीद है कि दिन में एक बजे तक परिणाम सबके सामने होंगे. सुबह पांच बजे ही अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए. प्रत्याशियों, उनके मतगणना एजेंटों को सुबह छह बजे बुलाया गया था. आरओ और एआरओ की निगरानी और सभी एजेंटों की मौजूदगी में ईवीएम को मतगणना स्थल पर लाया गया. मतों की गणना विधानसभा क्षेत्रवार शुरू हुई. आठों विधानसभा क्षेत्रों के कमरों में 14- 14 टेबल लगे है. हर टेबल पर एक ईवीएम रखी गई है. एक अलग टेबल एआरओ का है. कुल 30 चक्रों तक मतगणना की जाएगी.

पांच राउंड के मतगणना के बाद वाराणसी निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी डाटा के मुताबिक राउंडवार क्रमशः अजय राय को 22805, 14822, 15489, 9151 और 6200 मत मिले है. वहीं नरेंद्र मोदी को 17526, 24868, 22907, 21340 और 8663 वोट मिले है. अतहर जमाल लारी को 2038, 1700, 1591, 1002 और 702 वोट मिले है. कोलेसेट्टी शिव कुमार को 248 , 244, 190, 156 और 116 वोट मिले इसके साथ ही गगन प्रकाश यादव को 181, 185, 130, 74 और 41 मत मिले है. वही निर्दल प्रत्याशी संजय कुमार तिवारी को 93, 73, 93, 41 और 39 वोट और दिनेश कुमार यादव को 113,140, 109, 61 और 44 वोट मिले है। वहीं नोटा का बटन भी 315, 318, 315, 234 और 152 लोगों द्वारा दबाया गया है. इस प्रकार पहले राउंड में 43319, दूसरे राउंड में 42350, तीसरे राउंड में 40824, चौथे राउंड में 32059 और पांचवें राउंड में 15957 वोटों की गिनती को गई है.

वाराणसी सीट से इंडी गठबंधन से अजय राय बीजेपी से नरेंद्र मोदी, बसपा के अतहर जमाल लारी, अपना दल (कमेरावादी) के गगन प्रकाश यादव, युग तुलसी पार्टी के कोलेसेट्टी शिव कुमार, निर्दल संजय कुमार तिवारी, दिनेश कुमार यादव मैदान में है.