रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करने पहुंचे रेलवे बोर्ड के सदस्य, कहा- सिग्नेचर ब्रिज और नई रेल परियोजनाओं के लिए जल्द शुरु होगा काम

रेलवे बोर्ड के सदस्य (इंफ्रास्ट्रक्चर) नवीन गुलाटी ने बुधवार को वाराणसी के प्रमुख रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया.

रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करने पहुंचे रेलवे बोर्ड के सदस्य, कहा- सिग्नेचर ब्रिज और नई रेल परियोजनाओं के लिए जल्द शुरु होगा काम

वाराणसी, भदैनी मिरर। रेलवे बोर्ड के सदस्य (इंफ्रास्ट्रक्चर) नवीन गुलाटी ने बुधवार को वाराणसी के प्रमुख रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं की समीक्षा की और नई परियोजनाओं की तैयारियों का भी जायजा लिया. साथ ही पाई गई खामियों को तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए.

नवीन गुलाटी ने बताया कि वाराणसी के मालवीय ब्रिज के पास एक नया सिग्नेचर ब्रिज बनाया जाएगा, जिसका केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है. इस ब्रिज के विस्तृत डिजाइन और निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी, जिसका मुख्य उद्देश्य यातायात को अधिक सुगम बनाना है.

उन्होंने आगे बताया कि यह सिग्नेचर ब्रिज वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में रेल और सड़क यातायात को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएगा. इसके साथ ही, तीसरी और चौथी रेल लाइन की परियोजना भी इस ब्रिज के साथ जोड़ी जाएगी, जिससे यातायात क्षमता में और वृद्धि होगी.

उन्होंने कहा कि काशी रेलवे स्टेशन के विकास से संबंधित कार्य भी इस परियोजना का हिस्सा है, जिसमें यात्री सुविधाओं को उन्नत किया जाएगा. काशी स्टेशन पर फाउंडेशन का काम पहले ही शुरू हो चुका है, जिसे शीघ्र पूरा किया जाएगा.