धर्मगुरुओं संग पुलिस की बैठक, त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर हुई चर्चा...

Police meeting with religious leaders discussions were held to conduct festivals peacefullyधर्मगुरुओं संग पुलिस की बैठक, त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर हुई चर्चा...

धर्मगुरुओं संग पुलिस की बैठक, त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर हुई चर्चा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता व पुलिस उपायुक्त काशी जोन आर0एस0 गौतम व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश पाण्डेय व प्रभारी निरीक्षक चौक, थाना प्रभारी दशाश्वमेध की íउपस्थिति में सभी संप्रदायों के धर्मगुरुओं व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन चौक थाने में किया गया।

 बैठक में मौजूद समस्त सम्प्रदायों के धर्म गुरुओं, पदाधिकारियों एवं क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों से त्यौहार के दृष्टिगत उनकी समस्याओं को सुना गया तथा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाये जाने की अपील की गयी। 

इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एवं पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा आगामी त्यौहार के दृष्टिगत  निम्न निर्देश दिये गये-
1. अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था द्वारा निर्देशित किया गया कोई भी लाउड स्पीकर का प्रयोग तेज ध्वनि में नही करेगा। मा0 न्यायालय के आदेशानुसार निर्धारित डेसीबल में ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जायेगा। यह सुनिश्चित किया जायेगा कि लाउड स्पीकर की आवाज कार्यक्रम स्थल से बाहर न जाये।
2. अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था द्वारा निर्देशित किया गया कि बिना अनुमति के कोई भी जुलूस,शोभायात्रा नहीं निकाला जाएगा। अनुमति लेते समय इस बात का शपथ पत्र भी दिया जाएगा कि जुलूस कहां से कहां तक, कितने समय तक व कितने लोग उक्त जुलूस में सम्मिलित रहेंगे। केवल परंपरागत जुलूस, शोभायात्रा ही निकाला जाये।
3. पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा गोष्ठी में मौजूद समस्त व्यक्तियों से अपील की गयी कि आप लोग अफवाहों से बचें, यदि कोई व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म संप्रदाय का हो अफवाह फैलाते हो तो संबंधित प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष एवं पुलिस के उच्च अधिकारियों से
संपर्क कर अवगत कराएं । यदि कोई व्यक्ति अफवाहों पर विचार कर किसी प्रकार का कोई उदंडता करेगा तो उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
4. पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा उक्त के अतिरिक्त सर्व सम्बन्धित को अवगत कराया गया कि सोशल मीडिया/अन्य माध्यमों से नफरत व द्वेष फैलाने वाले अफवाहों से बचें तथा स्वयं भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार को कोई मैसेज न भेजे जिससे कानून व्यवस्था के
प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न होने पाये। सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। बैठक में नीरज कुमार पांडे काशी विश्वनाथ मंदिर, हाजी महबूब आलम, फरीद अहमद अंसारी, अब्दुल बारी, अनूप कुमार, वंश नारायण यादव, धर्मवीर सिंह ग्रंथि व अन्य तमाम संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे ।