कार्यशाला में हस्तशिल्प कला से रूबरू हुए छात्र

One day workshop organizedकार्यशाला में हस्तशिल्प कला से रूबरू हुए छात्र

कार्यशाला में हस्तशिल्प कला से रूबरू हुए छात्र

वाराणसी। माटी सेरेमिक स्टूडियो और द वाइट ओक्स के संयुक्त तत्वावधान में चांदपुर स्थित संगठन कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल के लगभग 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का उद्देश्य कला के सबसे पुराने रूप की ओर छात्रों को शिक्षित करना और प्रोत्साहित करना था, जो दिन-ब-दिन गायब होता जा रहा है। कार्यशाला में बच्चों ने मिट्टी से बने उत्पादों के बारे में विभिन्न जानकारी प्राप्त की। विशेषज्ञों ने उन्हें हस्तशिल्प की कला से रूबरू भी करवाया। माटी सेरेमिक स्टूडियो के डायरेक्टर विवेक वर्मा और गौतम दुबे ने बताया कि आने वाले समय में उनका संगठन ऐसे और कला संबंधित कार्यशालाओं का आयोजन करवाएगा, जिससे कि जनमानस में कला के इस पुराने रूप को जानने और समझने रुचि बरकरार रहे।